PM Kisan: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) की 13वीं किस्त (13 Installment) का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे हैं. अब इसको लेकर बड़ा अपड़ेट सामने आया है. जानिए किस्त का पैसा कब खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है.
Trending Photos
PM Kisan Yojna 13 Installment: केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. अब तक इस योजना की 12 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं, जिसके बाद अगली किस्त को लेकर किसान टकटकी लगाए बैठे हैं. इसी बीच 13 किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लेकिन किस्त का पैसा लेने के लिए आपको एक बेहद जरूरी काम को पूरा करना होगा.
नए साल के आने में अब महज एक सप्ताह का समय बचा हुआ है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि केंद्र सरकार किसानों को न्यू इयर गिफ्ट में पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर कर सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से कोई ऐलान नहीं हुआ है. बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल रहा है.
Jio New Year 2023 ऑफर, सालभर तक रोज मिलेगा 2.5GB डेटा, जानें एयरटेल से कितना सस्ता
ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है.दरअसल, योजना का लाभ कई अपात्रों द्वारा भी उठाया जा रहा था, जिन पर लगाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है, अगर आपने अब तक ये काम तुरंत कर लीजिए वरना अगली किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है. ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया बेहद आसान है, आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से इसे पूरा कर सकते हैं.
जागो ग्राहक जागो, कंपनी या कारोबारी धोखाधड़ी करे तो काम आएंगे ये हेल्पलाइन नंबर
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट के दाईं ओर दिए गए ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें.
- यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें.
- इसके बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें
- ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
WATCH: इंतजार खत्म, इस दिन खाते में आ रही है पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त !