Lucknow: पानी पर दिखेंगी राम-सीता और राधा कृष्ण की विशालकाय तस्वीरें, यूपी के जनेश्वर मिश्रा पार्क में लगेगी सबसे बड़ी वॉटर स्क्रीन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1594334

Lucknow: पानी पर दिखेंगी राम-सीता और राधा कृष्ण की विशालकाय तस्वीरें, यूपी के जनेश्वर मिश्रा पार्क में लगेगी सबसे बड़ी वॉटर स्क्रीन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर सामने आई है. यहां गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क में देश की सबसे बड़ी वॉटर स्क्रीन लगने जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. इसके साथ ही इस पार्क में कई अन्य महत्तवपूर्ण बदलाव होने जा रहे है.

Lucknow: पानी पर दिखेंगी राम-सीता और राधा कृष्ण की विशालकाय तस्वीरें, यूपी के जनेश्वर मिश्रा पार्क में लगेगी सबसे बड़ी वॉटर स्क्रीन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर सामने आई है. यहां गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क में देश की सबसे बड़ी वॉटर स्क्रीन लगने जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. इसके साथ ही इस पार्क में कई अन्य महत्तवपूर्ण बदलाव होने जा रहे है. लखनऊ वासियों के लिए जनेश्वर मिश्रा पार्क घूमने के लिए पहली पसंद होता है. आपको बता दें इस पार्क को लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है.

क्या होती है वॉटर स्क्रीन
वॉटर स्क्रीन में पानी की बारीक सतह पर उकरणों के माध्यम से दृश्यों को दिखाया जाता है. इसमें छवियां हवा में तैरती हुई प्रतीत होती हैं. पानी के पर्दे पर तस्वीरों का दिखना दर्शकों को आश्चर्यचकित और मंत्रमुग्ध कर देता है. वॉटर स्क्रीन मुख्य तौर पर बड़े और बाहरी स्थानों जैसे झील, समुद्र, जलाशय, स्विमिंग पूल और पार्क आदि में लगाई जाती है.

18.50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा लेजर शो का निर्माण
लखनऊ शहर के बीचो-बीच स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क के ईको-फ्रेंडली पार्क के तौर पर विकसित किया गया है. लखनऊ डेवलपमेंट ऑथौरिटी ने अब पार्क में वॉटर लेजर शो लगाने का फैसला लिया है. इसके काम में 18.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इसके साथ ही आने वाले लोगों के लिए 100 मीटर लंबी पानी के फव्वारों की स्क्रीन भी लगाई जाएगी, ताकि पार्क की सुंदरता और बढ़ाई जा सके. जनेश्वर मिश्रा पार्क को एशिया का सबसे सुन्दर उद्यान माना जाता है. इसे यह सपा के दिवंगत नेता जनेश्वर मिश्र की याद में बनाया गया था जिन्हें 'छोटे लोहिया' के नाम से भी जाना जाता था.

Kanpur: मेरी मां मुझे बेचना चाहती है, तख्ती लेकर कमिश्नर के पास पहुंची 3 मासूम बच्चियां, क्रूरता की कहानी सुन पुलिस अफसर हैरान

मोशन थिएटर का हो रहा विकास
आने वाले समय में इस पार्क में 7डी फिल्में भी दिखाई जाएंगी. इसके लिए मोशन चेयर थिएटर को विकसित किया जा रहा है. साथ ही इस थिएटर में दर्शकों को रामायण, महाभारत के साथ-साथ कृष्ण लीलाएं भी दिखाई जाएंगी. इस थिएटर में एक साथ 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. यह पार्क तकरीबन 376 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है. इसे करीब 168 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया था. 

WATCH: Viral Video: स्कूल के बच्चे ने सिर पर बांधी बेल्ट, वजह पूछने पर दिया गजब लॉजिक

 

Trending news