Lucknow: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.... ड्यूटी में स्टाफ नर्स, सफाई कर्मी ने शिथिलता बरती तो इसका खामियाजा भी उनको भुगतना पड़ा...
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में कतई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी उद्देश्य के तहत कार्रवाई का दौर लगातार जारी है. मरीजों के इलाज में हीला-हवाली करने पर एक बार फिर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने कठोर कारर्वाई करते हुए हुए नर्स की संविदा खत्म कर दी है. इस मामले में दो सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी.
जानें क्या है पूरा मामला
ये मामला बरेली के महाराणा प्रताप जिला चिकित्सालय का है. जहां पर मरीजों के इलाज में लापरवाही की खबरें आ रही थीं. ड्यूटी में स्टाफ नर्स, सफाई कर्मी ने शिथिलता बरती. अस्पताल के वार्ड के भीतर कुत्ता टहल रहा था. इसको लेकर यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया था. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘कुत्ते डोलना’ जैसे मुहावरे का जीवंत प्रयोग : भाजपा सरकार में उप्र के अस्पतालों में ‘कुत्ते डोल’ रहे हैं। क्या यही है भाजपाई राज में ‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ भारत’ का अमृतकाल
‘कुत्ते डोलना’ जैसे मुहावरे का जीवंत प्रयोग :
भाजपा सरकार में उप्र के अस्पतालों में ‘कुत्ते डोल’ रहे हैं।
क्या यही है भाजपाई राज में ‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ भारत’ का अमृतकाल? pic.twitter.com/bybtFWtLLX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 9, 2023
नर्स की संविदा खत्म
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में आ गए और उन्होंने लापरवाही के चलते नर्स की संविदा खत्म कर दी है. इसी मामले में सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.
कमेटी की सिफारिश पर 2 कर्मचारियों पर कार्रवाई
कमेटी की सिफारिश पर 2 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बरेली के मंडली अपर निदेशक और प्रमुख अधीक्षक महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय को जांच और कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे.
इन जगहों पर भी हुई कार्रवाई
बीते सप्ताह भी ब्रजेश पाठक ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की थी. वहीं, गाजियाबाद के एक अस्पताल में इलाज में लापरवाही के चलते मरीज की मौत के मामले में हॉस्पिटल का पंजीकरण निलंबित कर उसे सील कर दिया गया है. लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की गई है. पीएचसी मछरेहटा (सीतापुर) पर तैनात डॉ. राजेश गुप्ता एवं पीएचसी चौरंगाहार, जैतपुर कलां (आगरा) पर तैनात डॉ. प्रियंक प्रताप सिंह लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे. उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया.