LOAN APP : लोन ऐप पर 1 मिनट में 1 रुपया चुकाए बिना भी खरीदारी का मौका, पर कैसे पहचानें असली या नकली ऐप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1403883

LOAN APP : लोन ऐप पर 1 मिनट में 1 रुपया चुकाए बिना भी खरीदारी का मौका, पर कैसे पहचानें असली या नकली ऐप

Loan App News : लोन ऐप मिनटों में कर्ज मिल जाता है, लेकिन पूरी तहकीकात जरूर करें

Loan App

दीपावली-धनतेरस (Deepawali Dhanteras) जैसे त्योहार के मौके पर हर आम आदमी फ्रिज-टीवी, वाशिंग मशीन से लेकर बाइक खरीद की जरूरतें पूरी कर परिवार में खुशिया लाना चाहता है, लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण खरीदारी की एकमुश्त रकम उसके पास नहीं होती. छोटे-मोटे कामकाज, दुकानदारी के कारण उनके पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की सुविधा भी नहीं होती. बैंक लोन या फाइनेंस की कागजी कार्यवाही या तमाम शर्तें वो पूरी नहीं कर पाते. ऐसे में 1 मिनट में ही ऑनलाइन केवाईसी कर तुरंत ही कर्ज देने वाली लोन ऐप मददगार साबित हो सकते हैं. लेकिन हाल ही में तमाम ऐसे चीनी लोन ऐप (Loan App) सामने आए हैं, जो ग्राहकों से भारी ब्याज के अलावा कर्ज वसूली के लिए अनैतिक तरीके अपनाते पाए गए. हम आपको बताते हैं कि लोन ऐप का सहारा कैसे लें औऱ कैसे 10-20 हजार रुपये से लाखों रुपये तक इसके जरिये पाए जा सकते हैं.

लोन ऐप से कर्ज पाने की शर्तें
पेटेल (PayTail) के को फाउंडर और सीईओ विकास गर्ग ने कहा, लोन ऐप पैन, आधार कार्ड (PAN ADHAAR Card) के नंबर के जरिये E-KYC and E- NACH के जरिये तुरंत ऑनलाइन वेरिफिकेशन करते हैं और क्रेडिट एलिजिबिलटी चेक करते हैं. पूरा प्रासेस पेपरलेस होता है.  

जीरो डाउन पेमेंट पर शॉपिंग 
आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड की तरह 30 से 50 दिनों तक बिना एक भी रुपया चुकाए खरीदारी भी कस्टमर्स लोन ऐप से कर सकते हैं. जीरो डाउन पेमेंट (Zero down payment) से कुछ समय तक बिना ईएमआई चुकाए मनपसंद प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.  इस पर 14 से 18 फीसदी तक ब्याज होता है.

फर्जी लोन ऐप कैसे पहचानें 
गर्ग के मुताबिक, डिजिटल लोन (digital lender) देने वाले लोन एप्लीकेशन (loan application) से कर्ज लेने के पहले देखें कि उसे आरबीआई (RBI) की मंजूरी है या नहीं. इसमें सीधे उधार लेने वाले और देने वाले के बीच सीधे बैंक अकाउंट (bank account) में लेनदेन होता है.

लोन पर ब्याज समेत सारी जानकारी जरूर लें
मान्यताप्राप्त लोन ऐप सिर्फ standard KYC की जानकारी मांगते हैं. मोबाइल कांटैक्ट, फोटोस, मैसेज या लोकेशन की जानकारी नहीं मांगते. लोन पर ब्याज (interest rates), शर्तें, कर्ज अवधि, टर्म एंड कंडीशन आदि जरूर पढ़ लें. लोन लेने से पहले कुल देनदारी, प्रोसेसिंग फीस या चार्जेस की भी जानकारी ले लें. लोन अमाउंट कस्टमर पर निर्भर करता है, लेकिन ध्यान रखें कि जितना जरूरत हो, उतना ही कर्ज लें, ज्यादा लोन मिल रहा तो भी.

Trending news