ISRO Job Course: वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहे तो इसरो दे रहा खास मौका, फ्री में ये कोर्स पूरा कर कमा सकते हैं लाखों
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1575649

ISRO Job Course: वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहे तो इसरो दे रहा खास मौका, फ्री में ये कोर्स पूरा कर कमा सकते हैं लाखों

ISRO Job Course : इसरो ने RS और GIS एप्लीकेशन नामक एक फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है. 

ISRO Job Course: वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहे तो इसरो दे रहा खास मौका, फ्री में ये कोर्स पूरा कर कमा सकते हैं लाखों

ISRO Job Course: भारतीय अंतरिक्ष अनुंसधान संगठन (ISRO) में अगर आप नौकरी करने की सोच रहे हैं तो यह सपना सच हो सकता है. इसरो फ्री में एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है. इस कोर्स के जरिए आप लाखों की नौकरी भी पा सकेंगे. तो आइये जानते हैं इसरों के इस कोर्स के बारे में... 

इसरो ने शुरू किया मुफ्त में कोर्स 
दरअसल, इसरो ने RS और GIS एप्लीकेशन नामक एक फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स इसरो के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) के तहत शुरू की गई है. इस कोर्स के जरिए प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं, जैसे सुनामी, चक्रवात, बाढ़, तूफानी लहरें, अत्यधिक वर्षा और धूल भरी आंधी के बारे में पता लगाने में मददगार साबित होगी.

रिमोट सेंसिंग और जीआईएस स्‍पेशलिस्‍ट के तौर पर मिलेगी नौकरी 
बता दें कि इस कोर्स को करने के बाद आप भी भारत में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस स्‍पेशलिस्‍ट के तौर पर नौकरी कर सकेंगे. भारत में ये कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी 6 लाख प्रति वर्ष कमा सकते हैं. इसके बाद अनुभव के आधार पर सैलरी बढ़ती जाती है.

कोर्स के बाद इन विभागों में मिलती है नौकरी
- नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी (NRSA)
- इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO)
- स्पेस एप्‍लीकेशन सेंटर
- नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर 
- नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट
- मिलिट्री कमांड
- अर्बन डेवलपमेंट ऑथोरिटी
- इमरजेंसी मैनेजमेंट
- बिजनेस एप्‍लीकेशन 
- अर्बन डेवलपमेंट
- ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट

WATCH: BCCI से चेतन शर्मा की छुट्टी, जानें क्या बोले खेल विशेषज्ञ

Trending news