Indian Railways : जरूरत पड़ने पर ट्रेन में किसी मरीज का ऑपरेशन तक भी हो सकता है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की भी सुविधा है. इस Train में मरीज के साथ तीमारदार के रहने की व्यवस्था भी की गई है.
Trending Photos
Indian Railways : भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर नई-नई सुविधाएं लाता रहा है. इसमें ट्रेन में खाने-पीने से लेकर कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं. क्या आपको पता है कि जरूरत पड़ने पर ट्रेन में किसी मरीज का ऑपरेशन तक भी हो सकता है. जी हां भारतीय रेलवे के पास दुनिया की पहली ऐसी ट्रेन है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की भी सुविधा है. इस ट्रेन का नाम लाइफलाइन एक्सप्रेस (Lifeline Express) और (Jeevan Rekha Express) के नाम से भी जाना जाता है.
चलता-फिरता अस्पताल
बता दें कि भारतीय रेलवे में 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेनें हैं. वहीं, अगर बात करें रेलवे स्टेशन की तो 7 हजार से ज्यादा स्टेशन हैं. इन ट्रेनों से प्रतिदिन करोड़ों लोग आते-जाते हैं. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिहाज से कई तरह की ट्रेनों का संचालन करता है. इन्हीं में से एक है लाइफलाइन एक्सप्रेस.
यह है ट्रेन चलाने का मकसद
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल सुविधाओं की पहुंच कम है. ऐसे में लाइफ लाइन एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी. यह दुनिया की पहली चलती-फिरती मेडिकल ट्रेन है. पिछले तीन दशकों से यह ट्रेन ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रही है.
क्या सुविधाएं मौजूद हैं
7 डिब्बों वाले जीवन रेखा एक्सप्रेस ट्रेन में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रहती है. साथ ही इसमें ऑपरेशन थिएटर भी रहता है. आंख, कान, पैर, कटे-फटे होंठ आदि का ऑपेरशन किया जा सकता है. साथ ही इसमें गर्दन और स्तन कैंसर का भी इलाज किया जा सकता है. खास बात यह है कि ये सभी सुविधाएं मरीजों के लिए फ्री है.
तीमारदारों के रुकने की भी व्यवस्था
लाइफलाइन एक्सप्रेस में किसी भी प्रकार के कैंसर जांच की भी सुविधा है. ट्रेन जहां जहां जाती है. लोग अपना भरोसा जताते हुए इलाज कराते हैं. इस ट्रेन में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सारी सुविधाएं मिल जाती हैं. इसमें 3 आपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. मरीजों के तीमारदारों के रुकने की भी व्यवस्था है.
WATCH: शपथग्रहण समारोह के लिए लगा टैंट आंधी और बारिश गिरा, लोगों में मची भगदड़