Cancelled Train List: सर्दी में रेल यात्रा से पहले देख लें ये लिस्‍ट, कोहरे के चलते 315 ट्रेनें रद्द
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1517074

Cancelled Train List: सर्दी में रेल यात्रा से पहले देख लें ये लिस्‍ट, कोहरे के चलते 315 ट्रेनें रद्द

Cancelled Train List: भारतीय रेलवे ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रद्द ट्रेनों की सूची देख लें. 

Cancelled Train List: सर्दी में रेल यात्रा से पहले देख लें ये लिस्‍ट, कोहरे के चलते 315  ट्रेनें रद्द

Cancelled Train List: भीषण ठंड और कोहरे के चलते भारतीय रेलवे ने शुक्रवार यानी 6 जनवरी को 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया. रद्द की गईं ट्रेनों में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रद्द ट्रेनों की सूची देख लें. 

19 ट्रेनों का मार्ग बदला 
नए साल के बाद से देशभर में ठंड और कोहरे ने विकराल रूप धारण कर लिया. देश के अधिकांश हिस्‍सों में कोहरा छाया है. इसके चलते भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को 315  ट्रेनें रद्द कर कर दी. इनमें से 268 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. वहीं, 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 13 ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए रिशेड्यूल किया गया है. साथ ही 19 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. 

दिल्‍ली आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द
रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है. नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को शुक्रवार को रद्द किया गया है.

ये प्रमुख ट्रेनें रद्द 
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें एक्सप्रेस जींद दिल्ली जंक्शन, सुपरफास्ट चंडीगढ़, सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डेकर एसी आनंद विहार, लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी, ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट, विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर और अमृतसर जंक्शन और अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. 

WATCH: ज्यादा सर्दी बन रही हार्ट अटैक की वजह, यूपी के इस शहर में 22 लोगों की मौत

Trending news