'मैं माफी मांगता हूं..' इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर ट्रोल हुए यश दयाल, डिलीट कर मांगनी पड़ी माफी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1725550

'मैं माफी मांगता हूं..' इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर ट्रोल हुए यश दयाल, डिलीट कर मांगनी पड़ी माफी

Yash Dayal controversial post:  गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसके पीछे उनकी इंस्टाग्राम पर शेयर की सांप्रदायिक पोस्ट वजह बनी है. जिसको लेकर यूजर्स उन पर निशाना साध रहे हैं. 

'मैं माफी मांगता हूं..' इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर ट्रोल हुए यश दयाल, डिलीट कर मांगनी पड़ी माफी

Yash Dayal controversial post: आईपीएल 2023 का 16वां सीजन खत्म हो चुका है लेकिन सोमवार को अचानक गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसके पीछे उनकी इंस्टाग्राम पर शेयर की सांप्रदायिक पोस्ट वजह बनी है. जिसको लेकर यूजर्स उन पर निशाना साध रहे हैं. 

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद यश दयाल ने इसको लेकर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा वह पोस्ट गलती से हो गई थी. उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, मैं उस स्टोरी के लिए माफी मांगता हूं जो गलती से शेयर हो गई थी. प्लीज नफरत न फैलाएं. मैं सभी धर्मों की इज्जत करता हूं.''

fallback

 

यूजर्स ने किया ट्रोल
यश दयाल की पोस्ट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने यश को इस पोस्ट के लिए जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, वह गुजरात टाइटंस में मोहम्मद शमी और राशिद खान के साथ खेलते हैं तो ऐसी चीजें कैंसे कर सकते हैं. देखते ही देखते यश दयाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. इसके बाद उन्होंने माफी मांग ली.  

fallback

बता दें कि इससे पहले यश दयाल आईपीएल 2023 सीजन के दौरान भी सुर्खियों में रहे थे. जब उनके एक ही ओवर में पांच छ्क्के लगे थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिलाई थी. 

 

Trending news