गाजीपुर:सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, बोला- ये मैडम चलते हैं, फिर लगा दी गंगा में छलांग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1438982

गाजीपुर:सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, बोला- ये मैडम चलते हैं, फिर लगा दी गंगा में छलांग

 Ghazipur News: युवक अपने किसी भाई का नाम लेते हुए बोलता है कि 'देख ऊ हमरा के मार देलस..हम चलत हई भगवान किहा. भगवान हमार वेट करत बाड़न'.....

गाजीपुर:सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, बोला- ये मैडम चलते हैं, फिर लगा दी गंगा में छलांग

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर प्यार में धोखा खाए युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दिया. युवक सुसाइड करने से पहले तीन वीडियो भी बनाया है, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि 'दुनिया बहुत मतलबी है. मैडम मैं रोज-रोज कह रहा था. देखों यह दिन भी आ गया'.  

वीडियो बनाने के बाद लगा लिया मौत को गले
पूरा मामला गाजीपुर के सैदपुर थाना इलाके के गंगा पुल का बताया जा रहा है. यहां पर बीती शाम को युवक ने गंगा में छलांग लगाई थी. अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चला है. पुलिस गंगा नदी में युवक की तलाश कर रही है. युवक का नाम दीपक सोनकर 22 वर्ष है जो चंदौली जिला के सकलडीहा का निवासी है. युवक सुसाइड करने से पहले वीडियो भी बनाया है. जिसमें युवक बोल रहा है कि ये मैडम हम मर जाएंगे ने तब भी तुम्हारे साथ रहेंगे. तुम टाइम नहीं दे रही हो न.इसके बाद 'मोहब्बत को भरे बाजार में रुसवा किया तूने' गाने को गाता है. फिर बोलता है कि कब से आजकल आजकल लिख रहे थे न. आज मेरा अंतिम कॉल है. दुनिया मतलबी है हमारी मैडम. ये मैडम चलते हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में युवक अपने किसी भाई का नाम लेते हुए बोलता है कि 'देख ऊ हमरा के मार देलस..हम चलत हई भगवान किहा. भगवान हमार वेट करत बाड़न'

बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगावां सैदपुर पुल से सकलडीहा बाजार निवासी 22 वर्सीय दीपक सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे किसी अज्ञात राहगीर से वीडियो बनवाते हुए गंगा में छलांग लगा दी. युवक को छलांग लगाता देख वीडियो बना रहा व्यक्ति वहीं मोबाइल रखकर फरार हो गया. वहीं अन्य राहगीरों ने गाजीपुर के सैदपुर पुलिस को सूचना देते हुए घटना से अवगत कराया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिली मोबाइल, आधार कार्ड व मोटरसाइकिल के आधार पर परिजनों को सूचित करते हुए खोजबीन में लग गयी. 

 

Trending news