Hathras News: गूगल मैप की गड़बड़ी से निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ी कार, मथुरा-बरेली हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2577917

Hathras News: गूगल मैप की गड़बड़ी से निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ी कार, मथुरा-बरेली हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

Hathras News: मथुरा-बरेली हाईवे पर गूगल मैप की गलत दिशा के कारण एक कार मिट्टी के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गूगल मैप ने उन्हें निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ा दिया, जहां सड़क पर रिफ्लेक्टिंग बोर्ड की कमी और अंधेरे के कारण उनकी कार मिट्टी के ढेर से टकरा गई.

HATHRAS NEWS

Hathras News: निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे पर गूगल मैप की गलत दिशा के कारण एक कार मिट्टी के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो लोग घायल हो गए. हादसा शुक्रवार रात हुआ जब बरेली निवासी विमलेश श्रीवास्तव और कुशल कुमार मथुरा जा रहे थे.
  
रिफ्लेक्टिंग बोर्ड की कमी और अंधेरा कारण
गूगल मैप ने उन्हें निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ा दिया, जहां सड़क पर रिफ्लेक्टिंग बोर्ड की कमी और अंधेरे के कारण उनकी कार मिट्टी के ढेर से टकरा गई. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों यात्री घायल हो गए.

गूगल मैप ने गुमराह किया, एनएचएआई की लापरवाही उजागर
विमलेश ने बताया कि सिकंदराराऊ से मथुरा के लिए निकले थे. वाहनपुर के पास से निर्माणाधीन हाईवे शुरू होता है, जहां से सर्विस रोड से जाना था. लेकिन गूगल मैप ने हाईवे पर चढ़ा दिया. हाथरस जंक्शन क्षेत्र में कोई रिफ्लेक्टिंग संकेतक न होने के कारण हादसा हुआ.  

दूसरे हादसे में टैंकर नाले में गिरा, बड़ा हादसा टला 
इसी हाईवे पर मथुरा रोड के पास एक खाली ऑयल टैंकर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया. गनीमत रही कि टैंकर खाली था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. 

आवश्यक कार्रवाई की मांग 
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और एनएचएआई से निर्माणाधीन हाईवे पर सुरक्षा संकेतक और उचित मार्गदर्शन की व्यवस्था की मांग की है. साथ ही गूगल को भी गलत दिशाओं को सुधारने के लिए कदम उठाने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें : Agra News: खुदाई में मिला खजाना, क्रेन चलते ही सोने-चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा, 80 साल से किसी को भनक न लगी

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Agra Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news