Pilibhit Encounter : पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए. पीलीभीत एनकाउंटर मे मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों का लंदन से कनेक्शन सामने आया है. गिरफ्तार सनी ने आतंकियों को फर्जी आधार कार्ड के जरिए होटल में कमरा दिलाने में मदद की थी. लंदन से मिले निर्देशों पर उसने यह काम किया था.
Trending Photos
तुषार श्रीवास्तव/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए पुलिस मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों के मारे जाने के बाद एनआईए, यूपी एटीएस सहित कई केंद्रीय एजेंसियां जांच में लगी हुई है. जांच में जुटी एनआईए और यूपी एटीएस ने मददगार सनी उर्फ जसपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिलाधिकारी संजय कुमार ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिए हैं. पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले जसपाल को जेल भेज दिया है.
इंग्लैंड में बैठा मददगार
पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों का इंग्लैंड में बैठा मददगार कुलबीर सिंह उर्फ सिद्ध बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा आतंकी है. सिद्धू ने ही आतंकियों को पूरनपुर के होटल में कमरा दिलाने के लिए गजरौला जप्ती निवासी जसपाल उर्फ सनी को इंग्लैंड से फोन किया था. पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल में विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या की साजिश में एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
सनी ने उगले कई राज
पुलिस की पूछताछ में जसपाल और सनी ने सिद्धू के बारे में कई अहम जानकारियां दी हैं. जसपाल को पुलिस ने पूरनपुर के हरजी होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर बुधवार की रात में पकड़ा था . जसपाल अपने साथी दीपक के साथ आतंकियों को होटल में रुकवाने गया था. दो दिन चली पूछताछ में कई खास जानकारियां मिलने के बाद अब एटीएस और पुलिस आतंकी सिद्धू के पूरनपुर कनेक्शन की कुंडली खंगालने में जुट गई है. इसके अलावा एक और जानकारी सामने आई है की कुलबीर करीब डेढ़ साल तक पूरनपुर में रहा था.वह कई महीने गजरौला जपती गांव में भी रहा है. यहां उसने कई संपर्क बनाए थे. इसके अलावा 20 दिसंबर की रात को खालिस्तानी आतंकी उत्तराखंड के उधम सिंह नगर भी गए थे
जसपाल ने तीनों आतंकियों को होटल पहुंचाया
जानकारी के मुताबिक, सनी उर्फ जसपाल ने तीनों खालिस्तानी आतंकियों को पीलीभीत के होटल हरजी में कमरा दिलाने में मदद की थी. ढाबा पर खाना खिलाने के बाद जसपाल होटल लेकर पहुंचा था. होटल के सीसीटीवी में सनी फोन पर बात करता हुआ नजर आया था. पुलिस का कहना है कि लंदन में बैठे किसी शख्स ने सनी को तीनों आतंकियों के फर्जी आधार कार्ड भेजे थे. इसकी मदद से सनी उर्फ जसपाल ने तीनों आतंकियों के लिए होटल हरजी में कमरा बुक कराया था. पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले जसपाल कोपूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. आतंकी पूरनपुर इलाके के आसाम हाईवे स्थित होटल हरजी में रुके थे.
बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान
यहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों पर आरोपियों की तस्वीरें दिखाकर जानकारी जुटाई जा रही है.
पुलिस पर फेंका था ग्रेनाइट
19 दिसम्बर को पंजाब में पुलिस पर फेंका ग्रेनाइट था. पंजाब पुलिस-यूपी पुलिस ने तीन आतंकियों को ढेर किया था. जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट मामले की जांच करेंगे.पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में एनकाउंटर हुआ था . आतंकियों के पास से मिले थे हथियार अब एनआईए-एटीएस और पुलिस आतंकी सिद्धू के पूरनपुर कनेक्शन की कुंडली खंगालने में जुट गई हैं. पता किया जा रहा है कि 23 दिसंबर की सुबह मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों जसनप्रीत, गुरविंदर सिंह और वरिंदर सिंह से उसका क्या रिश्ता था.आतंकियों के पास से मिले थे हथियार.