CM योगी के जनता दरबार में पहुंचे पूर्व MLA अमनमणि त्रिपाठी, जेल में बंद माता-पिता को रिहा करने की लगाई गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1208266

CM योगी के जनता दरबार में पहुंचे पूर्व MLA अमनमणि त्रिपाठी, जेल में बंद माता-पिता को रिहा करने की लगाई गुहार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. इस कार्यक्रम में फरियाद लेकर नौतनवां के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी भी पहुंचे.  उन्होंने सीएम को एक पत्र लिखकर अपने पिता अमर मणि त्रिपाठी और मां मधुमणि त्रिपाठी को रिहा करने की अपील की.

फाइल फोटो.

अजीत सिंह/लखनऊ: गोरखपुर में गोरक्षा पीठ में जनता दरबार में शनिवार सुबह पहुंचे पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने ऐसी फरियाद की जिसे वहां मौजूद सभी लोग ध्यान से सुनने लगे. बता दें, अमनमणि त्रिपाठी के पिता अमरमणि त्रिपाठी पत्नी सहित पिछले लंबे समय से मधुमिता हत्याकांड में जेल में हैं. पति-पत्नी दोनों मधुमिता हत्याकांड में आरोपी है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. इस कार्यक्रम में फरियाद लेकर नौतनवां के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी भी पहुंचे.  उन्होंने सीएम को एक पत्र लिखकर अपने पिता अमर मणि त्रिपाठी और मां मधुमणि त्रिपाठी को रिहा करने की अपील की.

अमनमणि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा, सरकार द्वारा कुशल आचरण वाले कैदियों की सजा माफ की जा रही है. मेरे पिता और माता दोनों अब तक 18 साल की सजा काट चुके हैं. ऐसे में उनकी क्षमा याचना का पत्र लंबे समय से विचाराधीन है. अमन मणि ने सीएम योगी से कहा, आप अगर आदेश दे देंगे तो मेरे माता और पिता की सजा माफ कर उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. 

जनता दरबार में पहुंचे अमनमणि की शिकायत को दर्ज किया गया है. बता दें अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी दोनों ही लंबे अरसे से जेल में हैं. उन्होंने अपील की है कि आचरण के आधार पर बहुत सारे लोगों को छोड़ा जाता है, उसी के तहत आज उन्होंने भी सुबह के मुखिया से यह अनुरोध और अपील की है कि उनके माता-पिता को भी लंबे अरसे के बाद अब रिहा किया जा सकता है. उनके आचरण के आधार पर मुख्यमंत्री प्रार्थना पत्र पर विचार करें. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news