जेवर एयरपोर्ट से कितनी दूर होगी फिल्म सिटी?, पहले चरण के शिलान्‍यास को लेकर गुड न्‍यूज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2586605

जेवर एयरपोर्ट से कितनी दूर होगी फिल्म सिटी?, पहले चरण के शिलान्‍यास को लेकर गुड न्‍यूज

Greater Noida Film City: ग्रेटर नोएडा में नई फ‍िल्‍म सिटी का निर्माण होना है. फ‍िल्‍म सिटी निर्माण को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. प्राधिकरण को इसका मास्‍टर प्‍लान सौंप दिया गया है. 

सांकेतिक तस्‍वीर

Greater Noida Film City: ग्रेटर नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट बन रहा है. जेवर एयरपोर्ट के पास ही फ‍िल्‍म सिटी बसाने की योजना है. माना जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में फ‍िल्‍म सिटी का शिलान्‍यास इसी महीने जनवरी में किया जाएगा. इसे मनाने का जिम्‍मा फ‍िल्‍मा निर्माता बोनी कपूर को दिया गया है. तो आइये जानते हैं नई फ‍िल्‍म सिटी जेवर एयरपोर्ट से कितनी दूरी पर बसाई जाएगी. 

ग्रेटर नोएडा में बसेगी नई फ‍िल्‍म सिटी 
प‍िछले दिनों फ‍िल्‍म निर्माता बोनी कपूर यमुना प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे थे. उन्‍होंने फ‍िल्‍म सिटी का मास्‍टर प्‍लान भी प्राधिकरण को सौंप दिया है. पहले चरण के तहत 230 एकड़ भूमि में निर्माण शुरू किया जाएगा. इसमें 155 एकड़ में औद्योगिक और 75 एकड़ में व्‍यावसायिक गतिविधियां शामिल होंगी. अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी को प्रथम चरण में विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है. इसे सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में बसाया जाएगा. पहले चरण का काम पूरा करने में करीब तीन साल का समय लगेगा. 

सबसे अलग होगी 
फिल्म सिटी बनाने के लिए दुनियाभर की कई फिल्म सिटी का अध्ययन किया गया है. दावा किया कि यह अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी विश्व में सबसे अलग होगी. फिल्म सिटी परिसर में ही हीरो और हिरोइन के रुकने की व्‍यवस्‍था होगी. अभी अभिनेता और अभिनेत्रियों को होटल में रुकना पड़ता है. नई फ‍िल्‍म सिटी में वह खुद का विला होगा. 

कितनी दूरी पर जेवर एयरपोर्ट 
इससे होटल में रुकने में जहां प्रशंसकों की भीड़ का सामना करना पड़ता था, उससे छुटकारा मिलेगा. वहीं, फ‍िल्‍म सिटी से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर ही जेवर एयरपोर्ट होगा. इससे कहीं भी जा सकेंगे. बताया गया कि फिल्म निर्माताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फिल्म सिटी का निर्माण इस तरह किया जाएगा कि उन्हें हर तरह की लोकेशन की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सके. जैसे कि यदि उन्हें समुद्र के अंदर का दृश्य दिखाना है तो उसके लिए विशाल वॉटर टैंक और विशाल पूल बनाया जाएगा. पानी का जहाज होगा. इससे खर्च भी कम होगा. 

फिल्म का बजट कम होगा 
फिल्म बनाने के लिए कई बार विदेश में शूटिंग करनी पड़ती है. कई बार स्पेशल इफेक्ट्स के लिए बाहर से तकनीक की सहायता लेनी पड़ती है. यह सब फिल्म सिटी में मिलेगा. इससे विदेश के मुकाबले 50 प्रतिशत कम बजट में फिल्में बन सकेंगी. यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए सिनेमा आधारित थीम पार्क बनाए जाएंगे. साथ ही शॉपिंग सेंटर भी खुलेंगे. 

स्‍कूल और विश्‍वविद्यालय भी 
फिल्म में करियर बनाने को स्कूल और विश्वविद्यालय भी खोले जाएंगे. इससे गौतमबुद्धनगर और आसपास के जिलों में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी. आगरा और मथुरा आने वाले पर्यटक यहां भी आएंगे. फिल्म सिटी में संसद की झलक दिखाने के लिए संसद जैसी गैलरी बनाई जाएगी. यहां 800 मीटर से ऊंची इमारतें बनेगी. ऑडिटोरियम, होटल, विला, वर्चुअल स्टूडियो, फूड कोर्ट समेत कई सुविधाएं होंगी. 

यह भी पढ़ें : Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले व‍िमानों को कहां से मिलेगा फ्यूल?, IOCL के हाथ लगी लॉटरी

यह भी पढ़ें : नए साल पर ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी, GT रोड और ग्रेनो वेस्ट शॉर्टकट रोड का काम शुरू

Trending news