Trending Photos
शिव त्यागी/नोएडा : कांवड़ यात्रा कल यानी 14 जुलाई से शुरू होने जा रही है. इसको प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यूपी के मेरठ-हरिद्वार रोड पर कांवड़ को लेकर विशेष इंतेज़ाम किए गए हैं. आपको बता दें कि कांवड़ को लेकर गौतमबुध नगर पुलिस जिन रास्ते से कांवड़ यात्री निकलेंगे. वहां पर निगरानी के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया है. पुलिस के द्वारा कांवड़ियों को असुविधा ना हो इसके लिए इंटीग्रेटेड कैमरा सिस्टम से भी निगरानी रखी जाएगी.
कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
14 जुलाई से 27 जुलाई कांवड़ यात्रा चलेगी. ऐसे में हरिद्वार से लेकर नोएडा दिल्ली हरियाणा जल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए जगह-जगह पर शिविर लगाए गए हैं. नोएडा डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाह ने बताया कि 100 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी नोएडा और गाजियाबाद के उन रूटों पर तैनात किए जाएंगे. जहां से कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. नोएडा-दिल्ली को जोड़ने वाला चिल्ला बॉर्डर पर तीन पारियों में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिसिंग लगाई गई है. कांवड़ यात्रा के दौरान नोएडा और दिल्ली के बीच में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
डीएम सुहास एलवाई ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
गौतमबुध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने कुछ दिनों पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए थे. स्वास्थ्य संबंधित किसी तरीके की दिक्कत ना हो. इसके लिए शिविर में डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी और दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए थे. वहीं, डीएम सुहास एलवाई ने आबकारी विभाग को भी सख्त निर्देश दिए हैं. जिन मार्गों पर कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी, उन मार्गों पर शराब और मीट की दुकानें बंद रखी जाएं.