अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक देवकी नंदन शास्त्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ''अयोध्या झांकी,मथुरा काशी बाकी'' . वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा है कि ''जल्द ही भगवान कृष्ण को आजाद कराने के लिए वह आंदोलन चलाएंगे.''
Trending Photos
मथुरा : अयोध्या झांकी,मथुरा काशी बांकी कथावाचक देवकी नंदन शास्त्री ने कृष्ण ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ''भगवान कृष्ण कैद हैं, उन्हें आज़ाद कराने के लिए आंदोलन किया जाएगा.'' कथावाचक ने जनसंख्या कानून आने तक हिन्दुओं से परिवार बढ़ाने की अपील की है. कथा वाचक देवकी नंदन शास्त्री ने अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के रास्ते साफ होने के बाद अब मथुरा में कृष्ण को आज़ाद कराने की लड़ाई लड़ने का एलान किया है. देवकी नंदन शास्त्री ने कहा ''अयोध्या तो झांकी मथुरा,काशी बाकी.'' उन्होंने कहा कि ''कन्हैया को आजाद कराने के लिए राष्ट्र व्यापी आंदोलन होगा.''
वेबसीरीज पर लगे प्रतिबंध
देवकी नंदन शास्त्री ने अश्लील वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग दोहराई है. कथावचक ने कहा कि साजिश के तहत महिलाओं को रिश्तों को बदनाम करने का खेल चल रहा है.स्कूलों ओर कॉलेज में छात्रों को बेहतर शिक्षा की जगह बॉलीवुड गानों पर डांस कराने को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. देवकी नंदन शास्त्री ने कहा मेरी हिंदुओ से अपील है कि जब तक जनसख्या नियंत्रण कानून नहीं आता तब तक परिवार को बढ़ाएं.
यह भी पढ़ें: सड़क की पटरी पर फल बेचने वाले का बेटा बना डीएसपी, सघर्ष की मिसाल बनी अरविंद सोनकर की कहानी
इससे पहले फरवरी में एमपी के छिंदवाड़ा में उन्होंने इसी तरह का विवादित बयान दिया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि ''हम हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कथा के दौरान कहा कि ''कुछ लोगों को खुला सांड की तरह छोड़ दिया गया है और हमें बस दो बच्चों तक सीमित कर दिया है.'' उन्होंने कहा था कि ''देश में तभी तक सेकुलरवाद है, जब तक सनातनी बहुसंख्यक है. जिस दिन हम अल्पसंख्यक होंगे, उस दिन हमारे हालत अलग होंगे.''
WATCH: खूब मेहनत के बाद भी पैसे की रहती है तंगी, तो जानें कुंडली के दरिद्र योग को ठीक करने के उपाय