Jaunpur News: दशहरी आम खाने को लेकर हुआ विवाद,चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1729941

Jaunpur News: दशहरी आम खाने को लेकर हुआ विवाद,चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के Jaunpur से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आम तोड़कर खाने को लेकर चाचा और भतीजे के बीच खुनी संघर्ष हो गया. इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

Jaunpur News: दशहरी आम खाने को लेकर हुआ विवाद,चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट

अजीत सिंह /जौनपुर: उत्तर प्रदेश के Jaunpur से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आम तोड़कर खाने को लेकर चाचा और भतीजे के बीच खुनी संघर्ष हो गया. इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई. भतीजे की मौत के बाद इलाके में हडकंप मच गया. सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. 

इसलिए हुआ विवाद
मीरगंज थाना क्षेत्र के कमासिन नरवापर में बृहस्पतिवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष हो गया. कमासिन गांव निवासी 38 वर्षीय गिरिजाशंकर प्रजापति का अपने चाचा से आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद चाचा व उसके परिजन ने बल्लम से हमलाकर अपने भतीजे गिरिजाशंकर प्रजापति और उसके साथी रूद्र प्रजापति व रामजीत प्रजापति पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल ही गए. 

इलाज के दौरान मौत  
बल्लम के हमले से गंभीर रूप से घायल तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान गिरिजाशंकर की मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजाओं के होश उड़ गए. 

जांच में जुटी पुलिस 
हमले के बाद हुई हत्या की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत  गिरिजाशंकर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मीरगंज थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि  गिरिजा शंकर के सीने में बाईं तरफ बल्लम से गहरी चोट आई थी, जिसके कारण उसकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में मौत हो गई. इसके अलावा एक पक्ष के तीन और दुसरे पक्ष के दो लोग घायल है. थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

WATCH: Wifi का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले सावधान, सेहत को पहुंचाता है ऐसे नुकसान

Trending news