Bijnor News: बिजनौर में धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर सिख समाज लामबंद, लगाई पंचायत, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1510038

Bijnor News: बिजनौर में धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर सिख समाज लामबंद, लगाई पंचायत, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Bijnor News: हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बढ़ापुर थाने जाकर पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कराई. ..वहीं अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं. इस मामले मे सिख समाज लामबंद होता दिखाई दे रहा हैं. 

Bijnor News: बिजनौर में धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर सिख समाज लामबंद, लगाई पंचायत, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

राजवीर चौधरी /बिजनौर: यूपी के बिजनौर मे धर्म परिवर्तन को लेकर सिख समाज ने पंचायत लगाई है. सिख समाज को जबरन ईसाई धर्म अपनाने पर बवाल मचा हुआ है.  बीजेपी की पश्चिम क्षेत्र की मंत्री हरजीन्दर कौर ने गांव मे ये चौपाल लगाई. सिख समाज के लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया है.  पुलिस ने अब तक जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले  4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को जेल भेजा है. थाना बढ़ापुर इलाके का मामला.

Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को दिल्ली या मुंबई शिफ्ट करने की तैयारी, हो सकती है प्लास्टिक सर्जरी!

ये है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना इलाके के गांव चम्पतपुर चकला गांव का है. इस गांव के रहने वाले सिख समाज के महेंद्र सिंह ने यहीं के ही बलवीर सिंह,मंगल सिंह,छिंदर सिंह और अमरीक सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप लगाते हुए थाना बढ़ापुर में इन चारों के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित महेंद्र सिंह कि मानें तो चारों लोगों ने मेरेबेटे को जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया.  ज़ब मैंने और मेरे पुत्र गुरप्रीत ने ईसाई धर्म स्वीकार नहीं किया तो इन चारों ने मेरे बेटे के साथ 14 दिसंबर की शाम को जमकर मारपीट की. विरोध करने पर उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए जबरदस्ती सिख धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने को कहा. धर्म नहीं छोड़ने पर उसको मारा पीटा गया. उन लोगों ने मेरे बाल काट दिए और मेरी कृपाण भी तोड़ दी.

सिख समाज हो रहा लामबंद
शनिवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बढ़ापुर थाने जाकर पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं. इस मामले मे सिख समाज लामबंद होता दिखाई दे रहा हैं.  कल इस मामले को लेकर पश्चिम यूपी भाजपा की मंत्री हरजीन्दर कौर ने सिख समाज की चौपाल लगाई और सिख समाज को भरोसा दिया कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी.

UP Weather Update: यूपी में घने कोहरे और ठंड के साथ हुई नए साल की पहली सुबह, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Trending news