Lakhimpur Road Accident: लखीमपुर में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1371048

Lakhimpur Road Accident: लखीमपुर में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Lakhimpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है..... हादसे में  8 यात्रियों की मौत हो गई... घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं...घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

Lakhimpur Road Accident: लखीमपुर में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना इलाके के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर दर्जनों यात्रियों से भरी निजी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार 8  लोगों की मौत हो गई. दर्दनाक हादसे में दो दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.  कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.  घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया जा रहा है. मौके पर जिले के आला-अफसर पहुंच  हुए हैं.

मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath
 जी महाराज ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। महाराज जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने जनहानि पर व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. DM एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश के साथ युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के आदेश दिए हैं.

PFI Banned: देश के सबसे ताकतवर मुस्लिम संगठन PFI पर 5 साल का बैन, केरल-कर्नाटक के साथ यूपी था गढ़

Trending news