Lucknow Road Accident: लखनऊ में शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए
Trending Photos
Lucknow Road Accident News: लखनऊ में नए साल का जश्न मनाने निकले युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. सुशांत गोल्फ सिटी में मंगलवार रात शहीद पथ पर ओवरटेक की कोशिश में भीषण हादसा हो गया. एसयूवी आगे निकलने की कोशिश में एक कार से टकरा गई. फिर बेकाबू एसयूवी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार चला रहे महेंद्र रावत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस सड़क हादसे में गोसाईंगंज के अमेठी कस्बा निवासी अश्वनी रावत, दोस्त अकील और धर्मपाल घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि अश्विनी रावत जमीन की प्लॉटिंग का काम करते हैं.
डिवाइडर पर चढ़ी बेकाबू SUV
जानकारी के मुताबिक, सभी दोस्त उस वक्त हादसे का शिकार हो गए, जब एसयूवी से मंगलवार शाम नए साल के जश्न की पार्टी में शामिल होने गोमतीनगर गए थे. रात करीब 11 बजे लौटते समय ओमेक्स के पास महेंद्र कार को तेजी से दौड़ा रहा था. वह एक गाड़ी को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश करने लगा. तभी आगे चल रही एक कार से उसकी गाड़ी टकरा गई. फिर तेज रफ्तार एसयूवी बेकाबू हो गई और डिवाइडर से जाकर भिड़ गई. इसके बाद रेलिंग पर चढ़कर पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि कार चला रहे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जांच में जुटी पुलिस
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में एडीसीपी साउथ अमित कुमावत, इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिर पुलिस टीम ने जैसे तैसे एसयूवी में फंसे अश्वनी, अकील और धर्मपाल को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टर्स ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी. वहीं, इस हादसे की वजह बनी आगे चल रही कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
बिजनौर में पलटी तेज रफ्तार कार
उधर, बिजनौर में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार डग्गामार कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई. कार पलटने से कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में कार सवार 9 लोगों को चोट लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार सवार लोग नगीना से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान नहटौर में पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया है.
यह भी पढ़ें: Lucknow Accident Video:लखनऊ में शहीद पथ पर भयंकर हादसा, बेकाबू कार रेलिंग तोड़ ऊपर चढ़ी