Home Stay Facility: 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का स्नान शुरू होने वाला है. लाखों लोग संगमनगरी में होंगे.महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए परंपरागत होटल और गेस्ट हाउस पर्याप्त नहीं होते हैं. ऐसे में पर्यटकों को किफायती और आरामदायक आवास के लिए होमस्टे एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ अपने आप मे एक बड़ा जन समागम है जिसमें करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाते है. इसके साथ ही विदेशी पर्यटक भी शामिल होते है. महाकुंभ 2025 में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार करीब चालीस करोड़ लोग आ सकते हैं.महाकुंभ शुरू होने से पहले ही ज्यादातर होटल-गेस्ट हाउस पहले से ही बुक हो गए हैं. जो लोग महाकुंभ जाने का सोच रहे हैं कि वह कहां ठहरेंगे, ये सोचकर परेशान हैं कि वे कहां रुकेंगे. आइए आपको सरकारी आंकड़ों के साथ समस्या का समाधान देते हैं.
प्रयागराज होम स्टे योजना
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को घर का खाना और घर जैसा माहौल मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने प्रयागराज में होम स्टे योजना शुरू की है. पर्यटन विभाग ने प्रयागराजवासियों के लिए एक रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. इसमें जो भी व्यक्ति अपने दो से पांच कमरे का घर गेस्ट हाउस के रूप में किराए पर देना चाहता है वो अपना होम स्टे गेस्ट हाउस रजिस्टर्ड करा सकता है.
निरंजनी अखाड़े का इतिहास 1700 साल पुराना, डॉक्टर-प्रोफेसर भी साधु, हजार करोड़ की संपत्ति
कितना होगा होम स्टे का रेंट
महाकुंभ में होम स्टे के लिए 200 से 500 रुपये तक हैं. एक पूरे कमरे का किफायती किराया- 3,000 रुपये से 5,000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से होगा. रजिस्टर्ड पेइंग गेस्ट की सूचना महाकुंभ मेला प्रशासन और जिला प्रशासन की वेबसाइट और एप पर उपलब्ध है.
होटल जैसी सुविधाएं
होम स्टे में आपको घर जैसा माहौल तो मिलेगा ही इसके साथ ही आपको होटल जैसी सुविधाएं भी मुहैया होंगी. यानी घर का घर और होटल का आराम.होम स्टे में वाई-फाई, मॉड्यूलर किचन, एसी कमरे होंगे. पर्यटन विभाग के अनुसार पहले स्नान से पहले करीब सौ होम स्टे के रजिस्ट्रेशन हो जाएंगे जो होटलों के अलावा हैं.
प्रयागराज में 100 से ज्यादा होटल
वहीं पर्यटन विभाग के पास लिस्टेड होटलों की बात करें तो प्रयागराज में 100 से ज्यादा होटल कमरों के लिए उपलब्ध हैं जिनमें करीब 2 हजार रूम्स हैं. इनके अलावा 26 होम स्टे का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और 36 होम स्टे की ऐप्लिकेशन आ चुकी है.
यहां मिलेगी होम स्टे की पूरी सूचना
होम स्टे के अन्तर्गत केवल दो से पांच कमरे ही रजिस्टर्ड कराए जा सकते हैं. इसके बाद पर्यटन विभाग अपने अपनी और महाकुंभ मेले की वेब साईट पर इन होम स्टे की पूरी सूचना अपडेट कर देता है ताकि लोग आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकें. इसके लिए मकान मालिक कोई टैक्स भी नहीं देना होगा. यहां आप kumbhstays.com जानकारी पा सकते हैं.