Mathura: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव पहुंचे मथुरा, किए बांके बिहारी के दर्शन
Advertisement

Mathura: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव पहुंचे मथुरा, किए बांके बिहारी के दर्शन

UP News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को वृंदावन पहुंचे. मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के बाद अखिलेश यादव पहली बार नजर आए...

Mathura: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव पहुंचे मथुरा, किए बांके बिहारी के दर्शन

मथुरा: पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को वृंदावन पहुंचे. वह परिवार के साथ वृंदावन पहुंचे. जहां उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन-पूजन किए. इस दौरान उनके साथ डिंपल यादव भी मौजूद थीं. बता दें कि पिता मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद अखिलेश यादव अपने पूरे परिवार के साथ आज बांके बिहारी मंदिर में नजर आए.

बांके बिहारी मंदिर में किया विधिवत पूजन-अर्चन
आपको बता दें कि गोवर्धन पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्नी डिंपल, बेटे अर्जुन, बेटी अदिति और भाई धर्मेंद्र यादव के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने विधिवत पूजन अर्चन किया. वहीं, डिंपल यादव ने बांके बिहारी की देहरी पर स्वास्तिक बनाकर 11 दिए जलाए. इस दौरान उन्होंने देश, प्रदेश और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की.

दिया गया प्रसाद और अंग वस्त्र 
आपको बता दें कि अखिलेश यादव लगभग 20 मिनट मंदिर में मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री को बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी, श्री नाथ गोस्वामी और मयंक गोस्वामी ने भगवान का प्रसाद और अंग वस्त्र दिया, जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें दक्षिणा दी.

तेरहवीं के बाद सैफई से वृंदावन पहुंचे अखिलेश
पिता के निधन के बाद अखिलेश यादव मंदिर में दिखे. आपको बता दें कि पिता मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के बाद अखिलेश यादव पहली बार नजर आए. पिता की तेरहवीं के बाद वह सैफई से पूरे परिवार के साथ निकले. इस दौरान अखिलेश यादव वृंदावन में लगभग एक घंटे तक रहे.

WATCH LIVE TV

Trending news