Positive News:'देव भूमि' में उगेगा 'सब्जियों का राजा', खास प्लानिंग से पहाड़ों के ये 10 स्थान पूरी करेंगे आलू की डिमांड
Advertisement

Positive News:'देव भूमि' में उगेगा 'सब्जियों का राजा', खास प्लानिंग से पहाड़ों के ये 10 स्थान पूरी करेंगे आलू की डिमांड

देव भूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में आलू का उत्पादन (Potato Harvesting) बढ़ाने के लिए धामी सरकार (Dhami Sarkar) नई प्लानिंग पर काम कर रही है. सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू की डिमांड (Potato Demand) को पूरा किया जा सके. इसके लिए उत्तराखंड के कुल दस स्थानों का निर्धारण किया गया है.

Positive News:'देव भूमि' में उगेगा 'सब्जियों का राजा', खास प्लानिंग से पहाड़ों के ये 10 स्थान पूरी करेंगे आलू की डिमांड

देहरादून: देव भूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में आलू का उत्पादन (Potato Harvesting) बढ़ाने के लिए धामी सरकार (Dhami Sarkar) नई प्लानिंग पर काम कर रही है. सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू की डिमांड (Potato Demand) को पूरा किया जा सके. इसके लिए उत्तराखंड के कुल दस स्थानों का निर्धारण किया गया है. इस बाबत खुद उत्तराखंड की धामी सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी. आइए बताते हैं पूरा प्लान क्या है और कृषि मंत्री ने क्या कहा.

Kanpur: अगर पुलिसकर्मियों ने बस में ट्रेन में किया मुफ्त का सफर, जानिए कैसे पड़ेगा भारी

मामले में कृषि मंत्री ने दी जानकारी 
इस मामले में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ( Uttrakhand Potato Farming ) में आलू के उत्पादन ( Potato Production ) को बढ़ाने के लिए 10 नए स्थानों को चिन्हित किया गया है. देव भूमि के आलू की मांग दूसरे राज्यों में भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसका ध्यान रखते हुए कदम उठाए जा रहे हैं.  नई प्लानिंग के मुताबिक अब आलू के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों के साथ कई अन्य स्थानों पर सेंटर स्थापित किया जाएंगे.

Petrol Pump: योगी सरकार ने UP में पेट्रोल पंप खोलना किया आसान, जानिए शर्तें

आलू उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए दस अलग-अलग प्रोडक्शन सेंटर होंगे स्थापित 
मंत्री ने बताया कि आलू के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए दस अलग-अलग जगहों पर आलू प्रोडक्शन सेंटर स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, टिहरी, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी और नैनीताल में आलू का उत्पादन होता है. ऐसे में उत्तराखंड के आलू की मांग दूसरे राज्यों में लगातार बढ़ रही है, इसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार आलू के उत्पादन को बढ़ाने के लिए नई प्लानिंग कर रही है.

Watch Video: मूली के साथ सब्जी विक्रेता की गंदी हरकत कैमरे में कैद, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Trending news