Anupam Kher In mahakumbh: प्रयागराज पहुंचे अनुपम खेर हुए गदगद, महाकुंभ पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2611857

Anupam Kher In mahakumbh: प्रयागराज पहुंचे अनुपम खेर हुए गदगद, महाकुंभ पर कही ये बात

Anupam Kher In mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में लोगों के साथ-साथ बॉलीबुड के सितारों का आगमन जारी है. इसी क्रम में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे.

Anupam Kher In mahakumbh: प्रयागराज पहुंचे अनुपम खेर हुए गदगद, महाकुंभ पर कही ये बात

Anupam Kher In mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में लोगों के साथ-साथ बॉलीबुड के सितारों का आगमन जारी है. इसी क्रम में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने महाकुंभ में डुबकी लगाई. डुबकी लगाने के बाद उन्होंने वहां की व्यवस्था और वहां के वातावरण को लेकर खूब तारीफ की.

क्या कहा अनुपम खेर ने

अनुपम खेर ने कहा, ''कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुंचा हूं.ये जादूनगरी है. यहां का वातावरण यहां आकर ही महसूस किया जा सकता. हर तरफ भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है. दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है. मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से आभारी हूं.उनके मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए.उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है.''

अनुभवों को किया साझा

अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ''मै विश्व के बड़े से बड़े होटलों रहा हूं. यहां के इंतज़ाम किसी से कम नहीं. केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है. इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं है जो यहां असल में है. मैं उत्तर प्रदेश की सरकार को और खासकर मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूं. इस भव्य आयोजन के लिए.जय मां गंगा.''

45 करोड़ लोग होंगे शामिल

अनुपम खेर ने इस दौरान न सिर्फ मुख्यमंत्री की तारीफ की बल्कि वहां के लोगों और प्रशासन की भी जमकर तारीफ करते नजर आए. बता दें कि महाकुंभ का भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है. 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला चलेगा. अनुमान के मुताबिक इस मेले में करीब 45 करोड़ लोग शामिल होंगे.

कब-कब है शाही स्नान

बता दें कि इस मेले में स्नान के लिए छह विशेष तिथियां निर्धारित की गई है. 13 जनवरी और 14 जनवरी का शाही स्ननान संपन्न हो चुका है. वहीं अब 29 जनवरी मौनी अमावश्या, 3 फरवरी वसंत पंचमी, 12 माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी महाशिवरात्री के दिन अंतिम शाही स्नान होगा. इसी स्नान के साथ कुंभ मेले का समापन हो जाएगा.

Trending news