Ration Card Aadhar Linking : उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने का अभियान चल रहा है. इसमें बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड (Fake Rationcard holder) सामने आए हैं.
Trending Photos
Ration Card Aadhar Card Linking : राशन कार्ड पहले निवास पहचान प्रमाणपत्र के तौर पर सबसे पुराना आईडी प्रूफ माना जाता है. इसे आधार कार्ड से लिंक करके आप न केवल बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, बल्कि धोखाधड़ी से भी बच सकते हैं.आधार्ड कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से राशन कार्ड से जोड़ा जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वो भी हम बताते हैं
1. आधार कार्ड और राशन कार्ड और उनकी फोटोकॉपी को लेकर अपनी या किसी अन्य समीपवर्ती कोटे की दुकान (Public Distribution System PDS) पर जाएं.
2. राशन दुकान (Ration shop) का डीलर आपसे आधार कार्ड वेरिफाई करने के लिए फिंगरप्रिंट अथांटिकेशन (finger print) करने को कह सकता है.
3. आप आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल फोन ले जाना न भूलें. उसी नंबर पर वेरिफिकेशन का एसएमएस आएगा. इस तरह राशन कार्ड आसानी से राशन कार्ड से लिंक हो जाता है.
4. आधार कार्ड के नाम, पिता के नाम, पता और जन्मतिथि जैसे आंकड़ों में अगर अंतर है तो इसमें दिक्कत आ सकती है.
5. राशनकार्डधारक यानी परिवार के मुखिया और परिवार के अन्य सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी आपके पास होनी चाहिए. राशन कार्ड ओरिजनल और फोटोकॉपी लग सकता है.
6. परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो (passport sized photo) और अगर आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो बैंक पासबुक (bank passbook) की फोटोकॉपी भी मांगी जा सकती है.
1. उत्तर प्रदेश के लोक आपूर्ति विभाग यानी पीडीएस पोर्टल (PDS Portal) पर जाएं
2. अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के ऑप्शन पर क्लिक करें
3. अपने राशन कार्ड का नंबर और आधार कार्ड (Aadhaar card number) का नंबर डालिए.
4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile phone number) डालिए.
5. सबमिट बटन दबाते ही ओटीपी आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा.
6. ओटीपी क आधार राशन लिंक पेज पर डाल कर सबमिट कर दें.
1. इससे गरीबी रेखा (BPL Card) से नीचे जीवनयापन करने के नाम लाभ उठा रहे फर्जी राशन कार्ड धारक पहचान में आ जाएंगे.
2. इससे आपके राशनकार्ड का कहीं दूसरी जगह गलत इस्तेमाल की आशंका खत्म होगी.
3. एक ही फैमिली के तमाम डुप्लीकेट राशन कार्ड लिंकिंग के जरिये खत्म हो चुके हैं.
4. आधार कार्ड राशन कार्ड लिकिंग से भविष्य में अगर सरकार अनाज की जगह डीबीटी (DBT) से नकद बैंक खाते में डालने की योजना बनाती है तो दिक्कत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें ---
मोबाइल पर ब्लू फिल्म देखने वाले सावधान, UP पुलिस की पोर्न कंटेंट यूजर्स पर निगाह
कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, आपकी ट्रेन कितनी लेट 10 सेकेंड में पाएं जानकारी
New Year 2023: नए साल में इन 5 तरीकों से होगा SCAM! बचना है तो जान लें Fraud के ये नये हथकंडे