Bank Holidays In March 2024: मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर आप अगले महीने बैंक का जरूरी काम कराने जा रहे हैं, तो उससे पहले बैंक की छुट्टियों के बारे में जरूर पता कर लें.
Trending Photos
Bank Holiday in March 2024: फरवरी का महीना खत्म होने वाला है. अगले महीने यानी मार्च 2024 में कई व्रत-त्योहार, जयंती आदि पड़ रहे हैं, जिसके चलते बैक बंद रहेंगे. छुट्टियों के चलते कस्टमर्स के बैंक से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें ताकि बाद में पछताना ना पड़े. इससे पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in March 2024) एक बार जरूर देख लें.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक, सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल 14 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. दरअसल, मार्च माह में 5 रविवार पड़ रहे हैं. इसके साथ ही दूसरे व चौथे शनिवार की बैंक में छुट्टी होती है यानी ये 7 छुट्टी तो पूरे देश में तय हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं..
छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में बैंक बंद
3 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
8 मार्च को महा शिवरात्रि/शिवरात्रि अवकाश
9 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी
10 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
17 मार्च को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
22 मार्च को बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे.
24 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा, इस दिन होलिका दहन भी है.
25-27 मार्च को होली/डोलयात्रा के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे.
30 मार्च को महीने का चौथा यानी आखिरी शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद.
31 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम
बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपका कोई काम जो डिजटली हो सकता है, उसमें छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं.