UP Cabinet Vistar: जाटलैंड में दलितों का बड़ा चेहरा हैं अनिल कुमार, मायावती के खिसकते दलित वोटबैंक पर बीजेपी ने की सियासी चोट
Advertisement

UP Cabinet Vistar: जाटलैंड में दलितों का बड़ा चेहरा हैं अनिल कुमार, मायावती के खिसकते दलित वोटबैंक पर बीजेपी ने की सियासी चोट

Anil Kumar RLD MLA Profile: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जाट- गुर्जर और दलित मतदाताओं को साधने के लिए रालोद के कोटे से विधायक अनिल कुमार को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है. आगे जानें कौन हैं अनिल कुमार जिन पर जयंत चौधरी ने किया इतना बड़ा भरोसा.....

 

Anil Kumar RLD MLA Profile

RLD MLA Anil Kumar: यूपी में आज कैबिनेट विस्तार (UP Cabinet Vistar)हो गया है.  इस बीच, सूत्रों के मुताबिक खबर आई है कि राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के विधायक अनिल कुमार (Anil Kumar) को यूपी सरकार में मंत्री बनाया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी और रालोद का गठबंधन हुआ है इसी को देखते हुए अनिल कुमार को आज योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में जगह मिली है. सूत्रों के मुताबिक, जयंत चौधरी को लखनऊ से फोन आया और इसकी जानकारी दी गई. आइए जान लेते हैं कि अनिल कुमार कौन हैं और उनको मंत्री क्यों बनाया गया हैं?

ये खबर भी पढ़ें- Uttar Pradesh Cabinet Expansion: कभी टेंपो ड्राइवर रहे राजभर सियासत में कैसे चमके, मायावती-अखिलेश से बगावत के बाद बीजेपी में बने बादशाह

सूत्रों के मुताबिक, वैसे तो राष्ट्रीय लोकदल के यूपी में 9 विधायक हैं लेकिन मंत्री सिर्फ विधायक अनिल कुमार को बनाया गया. हालांकि, लखनऊ में रहने के निर्देश पहले से ही आरएलडी के सभी विधायकों को दिए गए हैं. लेकिन मंत्री पद के लिए अनिल कुमार की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है. बता दें कि अनिल कुमार मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट से विधायक हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में अनिल कुमार ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी और विधानसभा पहुंच गए थे. अनिल कुमार को 92,672 और बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद को 86,140 वोट मिले थे. अनिल कुमार 6 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत गए थे.

ये खबर भी पढ़ें- UP Cabinet Expansion: इलेक्शन जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले सुनील शर्मा बनेंगे मंत्री, जानें कैसा रहा उनका पूरा सफर

जान लें कि अनिल कुमार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का करीबी माना जाता है. वे अनुसूचित जाति से आते हैं और तीन बार के विधायक हैं. शायद यही वजह से है जयंत चौधरी ने अनिल कुमार के अनुभव को देखते हुए उनका नाम आगे बढ़ाया हो. गौरतलब है कि यूपी में आज कैबिनेट विस्तार हुआ है. आज मंगलवार 5 मार्च 2024 को शाम 5 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. आरएलडी और सुभाषपा से एक-एक विधायक को मंत्री बनाया गया है. आरएलडी कोटे से अनिल कुमार को मौका दिया गया है. हाल ही में बीजेपी और आरएलडी का गठबंधन हुआ है. गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट शेयरिंग और यूपी सरकार में शामिल होने की बात हुई थी. बीजेपी यूपी में आरएलडी के लिए बिजनौर और बागपत सीट छोड़ चुकी है. इसके अलावा आज मंत्री पद भी रालोद को दिया गया है. 

Trending news