Major Road Accidents: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की कई घटनाएं हुईं. बहराइच में एक हादसे में 3 की मौत हो गई और 1 घायल हुआ. महराजगंज में बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हुए. सोनभद्र में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया, जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos
UP Road Accidents: बहराइच में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर है. वहीं महराजगंज में बोलेरो की चपटे में आने से एक युवक की मौत और दो युवक घायल. सोनभद्र में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा, मजदूर की मौके पर हुई मौत.
बहराइच सड़क हादसे में 3 की मौत
बहराइच में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर है. यह हादसा विश्वेश्वरगंज थाना क्षेत्र के मान नगर तिराहे के पास हुआ. चार लोग एक बाइक पर सवार थे, जो तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घायल को लखनऊ रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
महराजगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसा
महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हैदराबाद से कमाकर घर वापस आ रहे दो युवक, मंजेश और चंद्रभान, तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गए. इस हादसे में 25 वर्षीय मंजेश की मौत हो गई, जबकि 26 वर्षीय चंद्रभान गंभीर रूप से घायल हो गया और डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मंजेश की मौत से उसके परिजनों का बुरा हाल है.
तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा
सोनभद्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया, जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार भी घायल हुआ है और कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. घटना से नाराज मृतक मजदूर के परिजनों ने वाराणसी शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया, पुलिस ने चालक सहित कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सोनभद्र में मजदूरों से भरी पिकअप पलटा
सोनभद्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. तीन से चार गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यह हादसा म्योरपुर थाना क्षेत्र के पडरी ग्राम पंचायत के कमरिडार टोले में हुआ.
यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ के मुस्लिम इलाके में चलेगा बुलडोजर, 10 हजार दुकानें टूटेंगी, दुकानदारों में हाहाकार