Jhani Ring Road: आने वाले समय में झांसी को दो नए रिंग रोड मिलने वाले हैं जिससे सफर करने का मजा दोगुना हो जाएगा. सिमरधा से उनाव बालाजी जाने वाले लोगों को करीब 5 किलोमीटर का सफर कम करना पड़ेगा. भविष्य में भोजला मंडी के आसपास ट्रैफिक बढ़ने से भी लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.