Ayodhya News: अयोध्‍या के बाद काशी विश्वनाथ और पशुपतिनाथ के बीच बढ़ा रहे संबंध, रामनगरी पहुंचे नेपाल के विदेश मंत्री ने किए रामलला के दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2126603

Ayodhya News: अयोध्‍या के बाद काशी विश्वनाथ और पशुपतिनाथ के बीच बढ़ा रहे संबंध, रामनगरी पहुंचे नेपाल के विदेश मंत्री ने किए रामलला के दर्शन

UP News: नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ भगवान रामलला का दर्शन - पूजन किया. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बहुत ही गहरा सांस्कृतिक संबंध रहा है.

 

Ayodhya News: अयोध्‍या के बाद काशी विश्वनाथ और पशुपतिनाथ के बीच बढ़ा रहे संबंध, रामनगरी पहुंचे नेपाल के विदेश मंत्री ने किए रामलला के दर्शन

Ayodhya News: नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद अयोध्या पहुंच कर पत्नी समेत रामलला का दर्शन पूजन किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर नारायण प्रसाद सऊद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है,नेपाल के विदेश मंत्री दिल्ली में भारत सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्नी सहित अयोध्या पहुंचे थे.

नेपाल और भारत के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध
नारायण प्रसाद सऊद ने कहा कि भगवान राम की शादी माता जानकी से जनकपुर के राम जानकी मंदिर में हुई थी. हमारे बीच जो गहरा संबंध है वह सांस्कृतिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है. उसको और मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील है. अयोध्या और जनकपुर के बीच संबंध और अच्छा हो इसके लिए हम कोशिश कर रहे हैं.

विश्वनाथ बाबा और पशुपतिनाथ बाबा के बीच का संबंध बढ़ा रहे 
नेपाल के विदेश मंत्री  ने आगे कहा कि जनकपुर अयोध्या के साथ-साथ नेपाल के पशुपतिनाथ व बनारस के बाबा विश्वनाथ के साथ भी हम सांस्कृतिक संबंध बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं, यह कोशिश दोनों सरकार के बीच में चल रही है.

नेपाल और भारत की जनता के बीच गहरा संबंध
नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बहुत ही गहरा सांस्कृतिक संबंध रहा है, दोनों सरकार के बीच में ही नहीं जनता के बीच में भी उतना ही गहरा संबंध रहा है. अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद नारायण प्रसाद सऊद सड़क मार्ग से नेपाल के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें - रामलला की आरती में शामिल होना हुआ आसान, पास की सुविधा हुई शुरू, जानिए आपके लिए कौन सी तारीख है खाली

 

Trending news