Jaya Kishori Viral News: क्या सत्संग छोड़ मॉडलिंग में उतरीं कथावाचिका जया किशोरी, सामने आया वायरल तस्वीरों का सच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2552705

Jaya Kishori Viral News: क्या सत्संग छोड़ मॉडलिंग में उतरीं कथावाचिका जया किशोरी, सामने आया वायरल तस्वीरों का सच

Motivational Speaker Jaya Kishori Viral News: कथावाचिका जया किशोरी फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर उनके चेहरे वाली मॉडलिंग वाली तस्वीरें वायरल हो रही है. आइए जानें इस तस्वीर के पीछे का पूरा सच क्या है.

Jaya Kishori Photo

Jaya Kishori Trending News: कथा वाचक जया किशोरी एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में Christian DIOR का बैग को लेकर जया किशोरी को खूब ट्रोल किया गया लेकिन अब उससे भी बड़े मामले ने उनको सुर्खियों में ला दिया है. अब जया किशोरी के नाम से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मच गया. इस तस्वीर में जया किशोरी मॉडलिंग वाले कपड़े दिख रही है और एक मॉडल के जैसे ही पोज दे रही हैं. लेकिन सवाल ये है कि इस फोटो का पूरा सच क्या है. क्या लोगों को मोटिवेट करने वाली जया किशोरी की इस फोटो का सच कुछ और है? आइए इस बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.

जया किशोरी की विवादित तस्वीर हो रही वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट सामने आई है जिनमें दावा किया गया है कि कथित रूप से कथावाचक जया किशोरी लाल रंग की एक ड्रेस पहनी हुई हैं और मॉडलिंग करती हुई दिख रही हैं. इन्हीं दावों वाले पोस्ट में से एक पोस्ट पर आप भी एक नजर डालें.

fallback

समर्थकों का साथ 
हालांकि, इन पोस्ट में कुछ ऐसे भी पोस्ट में जिसमें जया किशोरी के समर्थकों का दावा है कि उन्हें इस तस्वीर के जरिए बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उनके समर्थक मॉडलिंग वाली जया किशोरी की फोटो को AI से बनाई गई बता रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी लोगों है जो अपने पोस्ट के जरिए जया किशोरी को गलत बता रहे हैं और उनका विरोध भी कर रहे हैं.

तस्वीर की सच्चाई क्या है? 
तस्वीर की सच्चाई की जब बात आती है तो इस बात पर जरूर ध्यान देना होगा कि मॉडलिंग वाली इस तस्वीर को जया किशोरी के के ऑफिशियल अकाउंट से नहीं शेयर किया गया है. न ही इस पर फिलहाल कोई सफाई दी गई है. इससे इतना तो समझा जा सकता है कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड हो सकती है. कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के फैक्ट चेक भी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किए जाने के बारे में बताते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए हैं कि इस तरह की विवादित तस्वीर एआई की मदद से बनाई गई है. हालांकि, जया किशोरी कि इस तस्वीर के सच होने का दावा ZEEUPUK कतई नहीं करता है.

और पढ़ें- Kanpur News: 30 हजार में मजदूरी के लिए ऑनलाइन खरीदा, रूह कंपा देगी मासूम से बर्बरता की कहानी 

Trending news