UP Board Exam 2024: गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के प्रस्तावित एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी की है, जिसके मुताबित इस बार प्रदेश के 7864 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी है.
Trending Photos
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. हालांकि, अभी तक बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. इसी बीच गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के प्रस्तावित एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार प्रदेश के 7864 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी है. केंद्रों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इसके लिए संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक को आईडी और पासवर्ड दिए गए हैं.
गुरुवार को जारी केंद्रों की सूची के अनुसार, इस बार 1017 राजकीय स्कूल, 3537 एडेड विद्यालयों और 3310 वित्तविहीन स्कूलों को सेंटर बनाया गया है. बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए करीब 55,08,206 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें हाईस्कूल के 29,47,324 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. जिसमें छात्रों की संख्या 15,71,686 और छात्राओं की संख्या 13,75,638 है. वहीं, इंटरमीडिए के लिए 25,60,882 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें 14,12,806 छात्र और 11,48,076 छात्राएं शामिल हैं.
स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
22 नवंबर को यूपी बोर्ड सचिव कार्यालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, "सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2024 की इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के आयोजन की तिथि 25 जनवरी, 2024 घोषित की जा चुकी है."
सूचनार्थ pic.twitter.com/vrg9oZkUVt
— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) November 22, 2023
नोटिस में आगे लिखा है, "प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्णतया शुचितापूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पादित हो सके. इस हेतु समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उनके द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में कार्यरत् शिक्षकों के जो विवरण अपलोड कराये गये हैं उनकी एक बार पुनः पूरी सतर्कता एवं गहनता से जांच कर लें."
बोर्ड ने कहा, "शिक्षकों की अर्हता, हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट के जिस विषय के अध्यापन हेतु उनकी नियुक्ति की गयी है उस विषय का विषय कोड एवं विषय के नाम की सावधानीपूर्वक जांच कर ली जाय। जिससे कोई भी शिक्षक किसी गलत विषय में परीक्षक नियुक्त न हो सके और न ही कोई अनर्ह शिक्षक परीक्षक नियुक्त हो सके।"
25 जनवरी से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए तारीखों की घोषणा कर चुका है. UPMSP के नोटिस के मुताबिक, प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जनवरी से 9 फरवरी तक दो चरणों में आयोजित होंगी. पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा. दूसरे चरण की परीक्षा 2 से 9 फरवरी के मध्य होगी. पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मण्डलों में परीक्षाएं होंगी. दूसरे चरण में वाराणसी व मीरजापुर मंडल को शामिल किया गया है. वहीं हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर कराई जाएंगी.