UP GK Trending Quiz: उत्तर प्रदेश का वो कौन सा जिला है जहां से गंगा नदी राज्य में करती है प्रवेश
Advertisement

UP GK Trending Quiz: उत्तर प्रदेश का वो कौन सा जिला है जहां से गंगा नदी राज्य में करती है प्रवेश

UP GK Quiz: यूपी से जुड़े जीके के सवाल परीक्षाओं में खूब पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं. चलिए देखिए आपको इनमें से कितने के जवाब मालूम हैं. 

UP GK Trending Quiz: उत्तर प्रदेश का वो कौन सा जिला है जहां से गंगा नदी राज्य में करती है प्रवेश

GK Trending Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल सरकारी नौकरी के लिए होने वाले एग्जाम में पूछे जाते हैं. इसके लिए क्विज का फॉर्मेट खूब पसंद किया जाता है. आबादी के लिहाज से सबसे बड़े और क्षेत्रफल के हिसाब से चौथे सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश अपनी संस्कृति और अनूठी परंपराओं को लेकर जाना जाता है. यूपी से जुड़े जीके के सवाल परीक्षाओं में खूब पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं. चलिए देखिए आपको इनमें से कितने के जवाब मालूम हैं. 

गंगा नदी यूपी के किस जिले से राज्य में करती है प्रवेश?
गंगा नदी का उद्गगम उत्तराखंड के गोमुख से होता है, यह यूपी से होकर बिहार और झारखंड  और पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश के रास्ते बंगाल की खाड़ी में समा जाती है. इस नदी की कुल लंबाई 2525 KM है. यूपी के उत्तर पूरब में स्थित बिजनौर जिले से यह राज्य में प्रवेश करती है. 

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कुल सदस्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कुल सदस्यों की संख्या 100 है. 

यूपी में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है?
उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाला राज्य है. यहां लोकसभा सीटों की संख्या 80 है. 

राज्यसभा सीटों की संख्या
यूपी में राज्यसभा सीटों की संख्या 31 सीटें हैं. 

उत्तर प्रदेश का राज्य पशु क्या है?
उत्तर प्रदेश का राज्य पशु बारासिंघा (रुसेर्वस डुवाउसेली) है. 

उत्तर प्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है?
उत्तर प्रदेश का राज्य वृक्ष सारस क्रेन (ग्रस एंटीगोन) है. 

उत्तर प्रदेश राज्य का पुनर्गठन कब हुआ?
उत्तर प्रदेश राज्य का पुनर्गठन 1 नवम्बर, 1956 को किया गया था. 

उत्तर प्रदेश विधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या कितनी हैं?
उत्तर प्रदेश विधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या 403 है. 

उत्तर प्रदेश का राज्य प्रतीक क्या है? 
पीला लहराता हुआ धनुष-बाण और आधार में दो मछलियां. 

उत्तर प्रदेश का राज्य पुष्प कौन सा है?
उत्तर प्रदेश का राज्य पुष्प पलाश है. 

Trending news