UK Board 10th-12th Results 2024 (OUT) Live : इंतजार खत्म, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी @ubse.uk.gov.in
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2227996

UK Board 10th-12th Results 2024 (OUT) Live : इंतजार खत्म, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी @ubse.uk.gov.in

UK Board 10th-12th Results 2024 (OUT) Live : उत्तराखंड में 2 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म हो गया और रिजल्ट जारी हो गया है. UBSE की ओर से इस साल वर्ष 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का 15 फरवरी से 13 मार्च को और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक हुआ था.

UBSE 10th and 12th result, Uttarakhand board results 2024
LIVE Blog

UK Board 10th-12th Results 2024 (OUT) Live : उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स का का इंतजार खत्म हो गया है. 30 अप्रैल को रिजल्ट घोषित हो गया है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की तरफ से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर घोषित हो गया. हाईस्कूल में गंगोलीहाट की प्रियंशी रावत ने टॉप किया है. इंटरमीडिएट में पीयूष और पंचम जोशी ने संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया है.

वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर या  एसएमएस के जरिए अपने रिजल्ट देखे जा सकते हैं. परीक्षाओं में इस साल 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. इन सभी छात्रों के परिणाम उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) के सभापति महावीर सिंह बिष्ट की तरफ से 30 अप्रैल को परिणाम जारी किए गए.

30 April 2024
14:39 PM

UK Board 10th-12th Results 2024 Highlights: इंतजार खत्म, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी @ubse.uk.gov.in(2227996)

उत्तराखंड विदयालयी शिक्षा परिषद द्वारा जारी 12वीं के परिणाम के टॉपर्स
1. पीयुष , कंचन
2. अंशुल
3. हरीश चंद्र , आयुष
4. अभय
5. सोनाली

14:16 PM

UK Board 10th-12th Results 2024 Highlights: इंतजार खत्म, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी @ubse.uk.gov.in(2227996)

उत्तराखंड विदयालयी शिक्षा परिषद द्वारा जारी 10वीं के परिणाम के टॉपर्स
1. प्रियांशी रावत 
2. शिवम मलेठा
3. आयुष
4. पूर्वांशी 
5. अर्चित 

13:53 PM

UK Board 10th-12th Results 2024 (OUT) Live : 97.60 प्रतिशत अंक
इंटर में पीयूष कोहलिया अल्मोड़ा के रहने वाले हैं, वह अल्मोड़ा विवेकानंद के छात्र हैं. 12वीं टॉपर कंचन जोशी हल्द्वानी हरगोविन्द सुयाल की छात्रा ने 488/500 अंक हासिल किए हैं. दोनों ने संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.दोनों को 97.60 प्रतिशत अंक मिले हैं.

 

13:26 PM

UK Board 10th-12th Results 2024 (OUT) Live : 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम
 इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है. इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है. वहीं यूके बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं. लड़कियों काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

 

12:15 PM

UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में 12वीं की रिजल्ट बेहतर

इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।

12:04 PM

UBSE UK Board Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में टॉपर कौन

यूके बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं. लड़कियों का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. हाईस्कूल में प्रियांशी रावत के बाद लड़कों की बात करें तो शिवम मलेथा ने लड़कों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं।

12:00 PM

uttarakhand board result 2024 updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, प्रियांशी रावत ने 10वीं में किया टॉप

उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है. हाईस्कूल में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने शीर्ष स्थान हासिल कर लड़कियों का नाम ऊंचा किया है.

11:58 AM

Uttarakhand Board Results 2024 Updates: उत्तराखंड में 10वीं रिजल्ट में प्रियांशी रावत टॉप पर

उत्तराखंड के 10वीं बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो प्रियांशी रावत ने टॉप किया है. जबकि इंटरमीडिएट में पीयूष और पंचम जोशी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं. 

10:36 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: खत्म होने वाला है रिजल्ट का इंतजार
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने में अब आधे घंटे से कम का समय बचा है. छात्र-छात्राएं https://uaresults.nic.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. 

 

10:03 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परिषद सभागार में मंगलवार सुबह 11:30 बजे बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट परीक्षाफल घोषित करेंगे। 

 

09:49 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live:जो छात्र अपने यूबीएसई रिजल्ट 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर इसे देख सकेंगे। याद रहे कि छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट 2024 अपना रोल नंबर के जरिए देख सकेंगे।

 

09:37 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live:उत्तराखंड बोर्ड का जारी होगा रिजल्ट
10वीं,12वीं का सुबह 11 बजे जारी होगा रिजल्ट
रिजल्ट http://ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं

09:19 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: 27 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी.

09:14 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
यूबीएसई 10th 12th रिजल्ट जारी होते ही आपको सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. फिर वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. फिर आपको रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

 

08:57 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live:   स्कूल से प्राप्त होगी ओरिजिनल मार्कशीट
 उत्तराखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में भेज दी जाएगी. फिर इसके बाद आप अपने स्कूल से इसे प्राप्त कर सकेंगे।

 

08:50 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट आज
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट आज यानी मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर घोषित कर दिया जाएगा

08:13 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट घोषित किये जाने का इंतजार है जो खत्म होने वाला है. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभापति महावीर सिंह बिष्ट द्वारा घोषित किया जाएगा।

 

08:03 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं थी और 16 मार्च को संपन्न हुईं.  बोर्ड ने परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए थे.  इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे.

07:58 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: परीक्षाफल की घोषणा

परिषद सभागार में मंगलवार सुबह यानी आज परीक्षाफल की घोषणा बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट करेंगे. परीक्षार्थी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर परिणाम देखे जा सकेंगे. वेबसाइट है- uaresults.nic.in , बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च को संपन्न हुआ.

07:57 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

10 अप्रैल तक साढ़े तीन हजार शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया था. बोर्ड स्तर पर परीक्षाफल इसके बाद तैयार किया जा रहा था.

07:54 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: प्रदेशभर कॉपियों की जांच

प्रदेशभर कॉपियों की जांच के लिए 29 केंद्र तय किए गए. हाईस्कूल में 1516 परीक्षक और 159 उप प्रधान परीक्षक, 318 अंकेक्षकों के साथ ही इंटरमीडिएट में 1203 परीक्षक, इसके अलााव 126 उप प्रधान परीक्षक, 252 अंकेक्षकों को कॉपियों की जांच के लिए लगाया गया था.

07:52 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स

उत्तरखंड बोर्ड में 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने इस वर्ष परीक्षा दिया. ये संख्या दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर है. हालांकि अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म होने वाला है.

07:49 AM

UK Board 10th 12th Result 2024 Live: कॉपियों को रीचेक

अगर किसी विषय में कोई छात्र प्राप्त अंकों से संतुष्ट न हों तो वो अपनी कॉपियों को रीचेक भी करवा सकते हैं. उन्हें स्क्रूटिनी के लिए आवेदन डालना होगा.

07:45 AM

UK Board 10th 12th Result 2024 Live: फेल छात्र क्या कर सकते हैं?

फेल छात्रों को मन छोटा नहीं करना है, जो एक या दो विषयों में फेल होंगेवे पास होने के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठ सकते हैं और इस एग्जाम को देकर अपना साल बर्बाद होने से बच सकते हैं.

07:29 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: पिछली बार तीसरा स्थान
संयुक्त रूप से 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिल्पी और शौर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था.

07:01 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: पिछली बार दूसरा स्थान

संयुक्त रूप से आयुष रावत और रोहित पांडे ने 98.80 प्रतिशत अंक दूसरा स्थान प्राप्त किया था.

06:48 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: पिछली बार प्रथम स्थान

पिछले वर्ष उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं कक्षा में सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए. प्रथम स्थान पर रहे थे.

06:42 AM

UBSE 10th 12th Result 2024 Live: आज सुबह 11 बजे रिजल्ट 
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी होगा। छात्र अपना रिजल्ट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर देख सकते हैं.

06:31 AM

UBSE 10th 12th Result 2024 Live: रोल नंबर की होगी आवश्यकता
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी. ऐसे में उन्हें अभी से अपना एडमिट कार्ड पास रख लेना चाहिए. ताकि रिजल्ट आने के साथ ही उसका इस्तेमाल किया जा सके. 

06:25 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: टॉपर्स की लिस्ट

UBSE की ओर से रिजल्ट जारी होगा साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी आ जाएगी. टॉपर्स लिस्ट दोनों ही कक्षाओं की अलग-अलग जारी होने है.

06:16 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: ओरिजिनल मार्कशीट

उत्तराखंड बोर्ड की रिजल्ट जारी हो जाने के कुछ दिन बाद ही ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल में भेज दी जाएगी जिसके बाद आप अपने स्कूल से इसे हासिल कर सकते हैं.

06:14 AM

UBSE UK Board Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट

आज उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट (10th 12th ) की बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों का का इंतजार खत्म होने वाला है. आज 30 अप्रैल को रिजल्ट घोषित होने वाला है.

Trending news