बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बसपा ने टिकट देकर राजनैतिक पारा चढ़ा दिया है. राजपूतों के दबदबे वाली इस सीट पर लोकसभा का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है.
इस सीट पर बीजेपी से कृपाशंकर सिंह प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है. आज इस लेख में हम बसपा प्रत्याशी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी की प्रॉपर्टी के बारें में जानेंगे.
श्रीकला रेड्डी अपने नामांकन के समय चुनावी हलफनामें में अपनी संपत्ति के बारें में जानकरी दे चुकी है. हलफनामें के अनुसार श्रीकला रेड्डी के पास 6.71 करोड़ से ज्यादा चल संपत्ति है.
इसके अलावा श्रीकला रेड्डी के पास 780 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जिस पर उनका मालिकाना हक है.
श्रीकला गहनों की भी शौकीन हैं. उनके पास 1.74 करोड़ के गहने हैं. श्रीकला रेड्डी अपने गांव की सरपंच भी रह चुकी है.
श्रीकला रेड्डी दक्षिण भारत के नामी बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनके पिता जी के. जितेंदर रेड्डी निप्पो बैट्री जैसी कंपनियों के मालिक हैं, इनका परिवार देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में आता है.
धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी ने 2017 में पेरिस में आयोजित भव्य समारोह में शादी रचाई थी. इस शादी में नेता से लेकर तमाम बड़े अभिनेता तक शामिल हुए थे.