Smriti Irani Net Worth: 10 साल में दोगुनी हुई स्मृति ईरानी की संपत्ति, मंत्री पद होने के बाद भी इतने का कर्जा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2227933

Smriti Irani Net Worth: 10 साल में दोगुनी हुई स्मृति ईरानी की संपत्ति, मंत्री पद होने के बाद भी इतने का कर्जा

Smriti Irani Net Worth: भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की संपत्ति में पिछले दस सालों इजाफा हुआ है. हालांकि हलफनामे के अनुसार उन पर 16 लाख से अधिक लोन भी है.

 

Smriti Irani Net Worth

Smriti Irani Net Worth: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आज को यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. अमेठी सीट से उन्होंने लगातार तीसरी बार पर्चा भरा है. ज्ञात हो 2019 लोकसभा चुनावों में वह इस सीट से चुनाव जीतकर वर्तमान सांसद भी हैं. स्‍मृति ईरानी द्वारा भरे पर्चे में उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. 

स्मृति ईरानी के हलफनामे के अनुसार वह 8,75,24,296 रुपए की मालकिन हैं. वहीं उनके पति 8,81,77,790 रूपए के मालिक हैं. भाजपा प्रत्याशी के पास नकदी के रूप में 1,08,740 रुपये हैं, तो उनके पति जुबिन ईरानी के पास 3,21,700 नगदी है. स्मृति ईरानी के बैंक खातों में 25,48,497 रुपये जमा है तो उनके पति जुबिन ईरानी के बैंक खातों में 39,49,898 राशि जमा है. और उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मामला नहीं है. 

Lok Sabha Election 2024: लखनऊ में आलीशान मकान और पूर्वांचल में करोड़ों की खेती, राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन

स्मृति ईरानी की संपत्ति

संपत्ति रुपये में
नकद 1,08,740
सोना और चांदी 37,48,440
बैंक में जमा 25,48,497
निवेश 88,15,107
दूसरों को अग्रिम 20,00,000
डाकघर में जमा 30,77,936
गाड़ी 27,86,053
अन्य हैसियत 78,09,523
चल संपत्ति 3,08,94,296
अचल संपत्ति 5,66,30,000
कुल 8,75,24,296
कर्जा 16,55,830

10 साल में इतने गुना बढ़ी संपत्ति
लोकसभा चुनाव  2019 के दौरान दिए हलफनामे के मुताबिक, स्मृति ईरानी के पास चल-अचल संपत्ति 4,71,01,948 थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामें के अनुसार उनके पास 4,14,98,621 की चल- अचल संपत्ति थी. हालांकि, 2024 में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कुल चल-अचल संपत्ति 8,75,24,296 बताई है. जो करीब चार करोड़ अधिक है.

नामांकन में दी जानकारी 
अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने नामांकन के दौरान दिए अपने हलफनामे में पिछले पांच वित्तीय वर्षों (31 मार्च तक) के आयकर रिटर्न की जानकारी दी है. स्मृति ईरानी के हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 97,87,487 रुपये आयकर रिटर्न भरा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 96,65,665, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 65,57,208, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 83,04,839 और वित्तीय वर्ष 2018-19 में 61,33,665 टैक्स भरा है.

Trending news