मुकेश अंबानी से भी ज्यादा तनख्वाह पाता है रिलायंस का ये अफसर, कमाई कर देगी हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1814659

मुकेश अंबानी से भी ज्यादा तनख्वाह पाता है रिलायंस का ये अफसर, कमाई कर देगी हैरान

Reliance Jobs: अगर कोई ये पूछे कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में सबसे ज्‍यादा सैलरी किसकी होगी, जाहिर है आप मुकेश अंबानी का ही नाम लेंगे. बस यहीं आप गलत साबित हो जाएंगे. बेशक मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन व एमडी हैं, लेकिन उनकी कंपनी में उनसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाले और भी लोग हैं.

Mukesh Ambani

Reliance Jobs: अगर आपसे कोई पूछे कि देश का सबसे अमीर शख्‍स कौन है तो आपका जवाब आएगा मुकेश अंबानी. वहीं, अगर कोई ये पूछे कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में सबसे ज्‍यादा सैलरी किसकी होगी, जाहिर है आप मुकेश अंबानी का ही नाम लेंगे. बस यहीं आप गलत साबित हो जाएंगे. बेशक मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन व एमडी हैं, लेकिन उनकी कंपनी में उनसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाले और भी लोग हैं. चौंकिये मत ये सच है. मुकेश अंबानी से ज्‍यादा सैलरी उनकी ही कंपनी के अफसर पाते हैं. आइये मुकेश अंबानी को लेकर आपको दिलचस्‍प किस्‍सा बताते हैं. 

इनकी सैलरी मुकेश अंबानी से ज्‍यादा 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी पिछले तीन साल से बिना सैलरी के काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी अगले पांच साल तक बिना सैलरी के काम करते रहेंगे. मुकेश अंबानी कोविड महामारी के दौरान ही कंपनी हित में सैलरी नहीं लेने का फैसला लिया था. हालांकि, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में दो ऐसे शख्सियत हैं, जो पहले से ही मुकेश अंबानी से ज्‍यादा वेतन पा रहे हैं. आज भी उनकी सैलरी मुकेश अंबानी से ज्‍यादा है.   

कौन हैं दो शख्सियत 
मुकेश अंबानी के साथ मिलकर काम करने वाले ऐसे ही एक शख्स का नाम है हितल मेसवानी (Hital Meswani). हितल मेसवानी, रसिकलाल मेसवानी के बेटे और मुकेश अंबानी के भांजे हैं. हितल की मां त्रिलोचना र‍िलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की बड़ी बेटी थीं. बता दें हितल मेसवानी के बड़े भाई निखिल मेसवानी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का अहम हिस्सा हैं. हितल मेसवानी 1990 में आरआईएल (RIL) में शामिल हुए और 1995 से रिलायंस के बोर्ड में बने हुए हैं.

सालाना कितना वेतन है 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021-22 में हितल का सालाना वेतन 24 करोड़ रुपये था. उनके भाई निख‍िल मेसवानी का सैलरी पैकेज भी इतना ही है. दोनों भाई रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाले अधिकारी हैं. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2008-09 से अपना वेतन 15 करोड़ रुपये तय किया था. मुकेश अंबानी ने कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो सालों में अपना वेतन छोड़ने का फैसला किया.

Watch: वैभव और प्रेम के प्रदाता शुक्र बदल रहे अपनी चाल, इन 3 राशि वालों का होगा बुरा हाल

Trending news