बृजेश सिंह को बचाने के लिए मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश? क्या है उसरी चट्टी हत्याकांड जिस पर मचा बवाल
Advertisement

बृजेश सिंह को बचाने के लिए मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश? क्या है उसरी चट्टी हत्याकांड जिस पर मचा बवाल

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. बाराबंकी एंबुलेंस मामले में वकील ने मौत की इस एंगल से जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा मुख्तार अंसारी की गवाही से माफिया बृजेश सिंह को सजा निश्चित थी, 

 

बृजेश सिंह को बचाने के लिए मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश? क्या है उसरी चट्टी हत्याकांड जिस पर मचा बवाल

Mukhtar Ansari Death News (नितिन श्रीवास्तव): माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. मुख्तार और उसका परिवार बार-बार गाजीपुर में 23 साल पहले हुए उसरी चट्टी कांड का जिक्र करता रहा है. उनका दावा था कि इस मामले में मुख्तार अंसारी की गवाही को रोकने के लिए जेल में उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. क्योंकि इस मुकदमे में मुख्तार अंसारी खुद वादी और गवाह दोनों था. उसकी गवाही पर माफिया बृजेश सिंह को उम्र कैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती थी.

क्या बोले गैंगस्टर केस के वकील?
बाराबंकी की कोर्ट में चल रहे चर्चित फर्जी एंबुलेंस और गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने भी इसी ओर इशारा किया है. उनका कहना है कि इस मामले में मुख्तार की गवाही के बाद बृजेश सिंह को सजा निश्चित थी. इसलिये उन्हें साजिश के तहत मरवाया गया है. क्योंकि इस मामले में गवाह होने के चलते मुख्तार अंसारी ने जीवित रहते हुए जेल में जहर देकर खुद की हत्या किए जाने का शक भी जताया था.

23 साल पहले उसरी चट्टी कांड का किया जिक्र
गाजीपुर में 23 साल पहले 15 जुलाई 2001 को हुए उसरी चट्टी कांड मामले में मुख्तार अंसारी के काफिले पर माफिया बृजेश सिंह और उसके साथी त्रिभुवन सिंह द्वारा जानलेवा हमला कराए जाने का आरोप है. इस हमले में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मुख्तार समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मुख्तार अंसारी ने इस मामले में माफिया बृजेश सिंह और उसके साथी त्रिभुवन सिंह को नामजद कराते हुए कुल 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में मुख्तार वादी और चश्मदीद गवाह दोनों ही था. 

ये खबर भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम में क्यों हुई देरी, 5 डॉक्टरों का पैनल बताएगा माफिया की मौत की वजह

हो सकती थी बृजेश सिंह को सजा - मुख्तार के वकील
मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन का कहना है कि मुख्तार अंसारी की गवाही के बाद बृजेश सिंह और बाकी लोगों को सजा होनी निश्चित थी. इसलिये इस एंगल से भी मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की जानी जरूरी है.उन्होंने आगे कहा कि मुख्तार अंसारी ने जब इलाके में गरीबों को न्याय दिलाने की कोशिश की. तब उनके ऊपर मुकदमे कायम करवाये गये. इसलिये बृजेश सिंह मामले से जोड़कर भी मुख्तार अंसारी की मौत जांच की जानी चाहिये, क्योंकि इस मामले में गवाह होने के चलते मुख्तार अंसारी ने जीवित रहते हुए जेल में जहर देकर खुद की हत्या किए जाने का शक भी जताया था. 

यहां देखें पल-पल का अपडेट - Mukhtar Ansari Death News LIVE: आज सुपुर्द ए खाक होगा मुख्तार अंसारी का शव, यूपी के कई जिलों में धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें - गाजीपुर में यहां दफन होगा मुख्‍तार अंसारी, इस रूट से लाया जाएगा माफ‍िया का शव

यह भी पढ़ें - मुख्‍तार अंसारी की मौत, हार्ट अटैक के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम

यह भी पढ़ें - Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को 8 दिन पहले ही मिल गई थी मौत की आहट, कोर्ट में दी चिट्ठी वायरल

ये खबर भी पढ़ें- परिवार को नहीं सौंपा जाएगा मुख्तार अंसारी का शव, पुलिस अभिरक्षा में गाजीपुर कब्रिस्तान में होगा सुपुर्द ए खाक

Trending news