Maharajganj: महाराजगंज जनपद के भारत-नेपाल बार्डर से सटे परसामलिक थाना क्षेत्र में शादी वाले दिन एक दूल्हा अपनी प्रेम के साथ फरार हो गया. जब यह बात दुल्हन के घर वालों को पता चली तो हड़कंप मच गया. जानें पूरा मामला
Trending Photos
अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दिन दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया और दुल्हन अपनी बारात आने का इंतजार करती रही. दूल्हे के फरार होने की जानकारी होते ही लड़की वालों के घर में मायूसी छा गई. दुल्हन के परिजन लड़के वालों के घर पहुंचे और उनसे बातचीत की. दूल्हा-दुल्हन के पक्ष में काफी देर तक हंगामा चला. फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
मामला परसामलिक थानाक्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक युवती की शादी नौतनवा थानाक्षेत्र के रहने वाले एक युवक से तय हुई थी. बुधवार को बारात आनी थी. लड़की वाले शादी की पूरी तैयारी कर चुके थे. घर-द्वार सब सज चुका था. सारे मेहमान भी पहुंच गए, लेकिन देर शाम तक बारात आने की हलचल नहीं मिली. इस बात से चिंतित लड़की के परिजनों ने दूल्हे के घरवालों से सम्पर्क किया. इस दौरान पता चला कि दूल्हा अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया है. इस वजह से बारात नहीं आ पाएगी.
दोनों पक्षों में हुआ समझौता
फरार दूल्हे के घर पर भी तैयारी हो गई थी. सारे रिश्तेदार भी बारात जाने के लिए आ गए थे, लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद वे वापस लौट गए. इसके बाद दुल्हन के परिजन व रिश्तेदार लड़के के घर पहुंचे. इस पर दूल्हा पक्ष के लोगों ने अपनी बेबसी बयां की. लड़की पक्ष को इस बात से ऐतराज था कि जब दूल्हे को कोई और लड़की पसंद थी. वह उसी से शादी करना चाहता था तो इस बात को पहले ही बताना चाहिए. इस बात को लेकर हंगामा भी हुआ.
हालांकि, बाद में दोनों पक्ष के बीच बातचीत हुई, जिसमें यह निर्णय हुआ कि जो होना था वह हो गया. शादी की तैयारी में लड़की पक्ष ने जितना खर्च किया है, उसका वहन लड़के वाले करेंगे. वहीं परसामलिक थाने के प्रभारी प्रशांत पाठक ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, लेकिन दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच समझौता हो गया है.
WATCH: स्मार्टफोन चोरी हुआ है या खो गया है, तो सरकार का ये पोर्टल करेगा आपकी मदद