IND vs IRE 3rd T20: तीसरे मैच में खेलते दिखेंगे बेंच पर बैठे ये खिलाड़ी! ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1836205

IND vs IRE 3rd T20: तीसरे मैच में खेलते दिखेंगे बेंच पर बैठे ये खिलाड़ी! ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

भारत ने आयरलैंड के साथ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

IND vs IRE 3rd T20: तीसरे मैच में खेलते दिखेंगे बेंच पर बैठे ये खिलाड़ी! ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

IND vs IRE 3rd T20 Probable Playing 11: भारत ने आयरलैंड के साथ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी. संभावना है कि तीसरे टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिलें. जानिए इस मैच से जुड़ी डिटेल.

भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 
दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच भी पहले दो मैचों की तरह ही डबलिन के द विलेज मैदान पर ही खेला जाएगा. भारत में क्रिकेट फैंस शाम 7.30 बजे से इस मुकाबले को देख सकेंगे. मैच से ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा. यह मुकाबला 23 अगस्त बुधवार को खेला जाएगा. 

IND vs IRE 3rd T20
डेट - 23 अगस्त, बुधवार
टाइम - भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे
वेन्यू -  द विलेज, डबलिन

किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
पहले दो टी20 में भारत ने अपनी प्लेइग-11 में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन संभावना है कि तीसरे टी20 में बेंच पर बैठे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दें. चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को भी तीसरे टी20 में आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ टीम की कमान संभाल सकते हैं.

इसके अलावा संजू सैमसन को भी तीसरे टी20 में रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी जगह जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिल सकती है. इसके अलावा ऑलराउंडर में वाशिंगटन सुंदर की जगह शहबाज अहमद को मौका मिल सकता है. अगर बुमराह तीसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह टीम में आवेश खान या मुकेश कुमार को शामिल किया जा सकता है. 

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग-11
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर/शहबाज अहमद, शिवम दुबे, संजू सैमसन/जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह/आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.

टीम इंडिया स्क्वाड 
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान.

आयरलैंड स्क्वाड 
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोएर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.

Trending news