ICC ने किया वर्ल्डकप की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 का ऐलान, टीम इंडिया ने लगाया 'छक्का',पाकिस्तान का खाता खाली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1969983

ICC ने किया वर्ल्डकप की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 का ऐलान, टीम इंडिया ने लगाया 'छक्का',पाकिस्तान का खाता खाली

ICC Playing XI of World Cup 2023:  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. इसमें कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. टीम की कमान रोहित शर्माको सौंपी गई है. 

ICC ने किया वर्ल्डकप की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 का ऐलान, टीम इंडिया ने लगाया 'छक्का',पाकिस्तान का खाता खाली

ICC Playing XI of World Cup 2023: टीम इंडिया का वर्ल्डकप जीतने का सपना भले ही पूरा न हो सका हो लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसका अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि टीम ने अपने सभी 9 लीग मैच जीते. इसके बाद सेमीफाइनल में भी टीम ने न्यूजीलैंड को जीत चटाई. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. इसमें कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. 

पैट कमिंस नहीं रोहित को बनाया कप्तान
गौर करने वाली बात यह कि आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है. टीम में कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली को जगह मिली है, जिनके नाम इस साल सबसे ज्यादा 765 रन बनाये हैं. साथ ही बल्ले के साथ विकेट के पीछ अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले मोहम्मद शमी को शामिल किया है. 

पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी नहीं
इसके साथ ही आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तानी टीम का एक भी खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाया है.गौरतलब है कि पाकिस्तान इस बार सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. इसके अलावा इस विश्वकप में छाए रहने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन भी जगह पक्की करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. 

इनको मिली जगह
सर्वश्रेष्ठ  प्लेइंग इलेवन में भारत के 6, ऑस्ट्रेलिया के दो, श्रीलंका का एक, दक्षिण अफ्रीका का एक, न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी शामिल है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक को जगह मिली है. इसके अलावा विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिलशान मदुशंका, एडम जैम्पा को जगह मिली है. 

ICC की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिलशान मदुशंका, एडम जैम्पा. 

Trending news