Shani dev: शनि देव कर्म और न्याय के देवता हैं. वे व्यक्ति के विचारों, बोलचाल और कर्मों के आधार पर परिणाम देते हैं.
Trending Photos
Shani Dev ki pooja: आपने लोगों को शनि देव को तेल चढ़ाते हुए बहुत बार देखा होगा. लेकिन क्या आपके मन में प्रश्न उठा कि आखिर शनि देव को तेल क्यों चढ़ाया जाता है. दरअसल हर एक कार्य के पीछे एक वजह होती है. शनि देव को तेल चढ़ाए जाने के पीछे भी एक कारण है.
अमूमन लोग ढैया या साढ़ेसाती के समय पर शनिदेव की बहुत पूजा अर्चना करते हैं. शनि देव के कोप से बचने के लिए लोग ऐसा करते हैं. शनिदेव को तेल चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि शनि देव को तेल क्यों चढ़ाया जाता है.
शनि को तेल चढ़ाए जाने के पीछे एक कहानी शनि देव और हनुमान जी से जुड़ी है. कहते हैं कि एक बार हनुमान जी और शनिदेव का युद्ध हुआ. हनुमान और शनिदेव के युद्ध में पलड़ा हनुमान जी का भारी रहा. युद्ध करने से शनिदेव के शरीर में पीड़ा होने लगी. फिर क्या था हनुमान जी ने शनिदेव की पीड़ा को कम करने के लिए उस पर सरसों का तेल लगा दिया.सरसों के तेल से शनिदेव की पीड़ा कम हुई. तब से शनिदेव को सरसों का तेल प्रिय है. इसलिए जो भी भक्त शनिदेव को तेल चढ़ाता है, शनिदेव उससे प्रसन्न होते हैं.
एक अन्य कथा भी है. कहते हैं कि जब हनुमान जी ने लंका का दहन किया था. उस समय शनिदेव रावण की कैद में थे. लंकादहन से शनिदेव का शरीर भी झुलस गया था. बाद में शनि देव को आराम पहुंचाने के लिए हनुमान जी ने उन्हें तेल से नहला दिया. शनिदेव को तेल चढ़ाने से शनि प्रसन्न होते हैं और तेल चढ़ाने वाले पर कृपा बरसाते हैं.
यदि आप भी शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं तो शनि को तेल चढ़ाना शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Shukra Gochar 2024: धन के दाता शुक्र दिसंबर में 2 बार करेंगे गोचर, 3 राशियों की राजा जैसी होगी जिंदगी, बरसेगा पैसा
Vivah muhurat 2024: शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी से शुरू, जान लें नवंबर से अप्रैल तक कब-कब बजेगी शहनाई