Sawan 2023: इस बार सावन के महीने में दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस बार सावन 2 महीने का होने वाला है. ऐसे में इस महीने और भी कई धार्मिक त्योहार पड़ रहे हैं. जानें इन सभी त्योहारों के बारे में पूरी जानकारी...
Trending Photos
Sawan 2023: भगवान शिव के भक्तों को पूरे साल सावन के महीने का इंतजार रहता है. इस महीने लोग भगवान शंकर को खुश करने के लिए व्रत उद्यापन करते हैं. इस महीने लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए व्रत करती हैं. इस बार सावन में 19 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है. अधिकमास(मसमास) होने की वजह से सावन 2 महीने का पड़ रहा है. जानें इन 2 महीने में और कौन- कौन से त्योहार पड़ रहे हैं...
Sawan 2023: साल 2023 में भगवान भोले नाथ का प्रिय महीना लगभग 60 दिनों का पड़ रहा है.सावन 4 जुलाई 2023 से शुरु हो रहा है और 31 अगस्त तक रहेगा. सनातन धर्म में सावन माह का बहुत खास महत्व बताया गया है. इस महीने और भी कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इस बार सावन में भगवान शिव के पर्व के साथ- साथ भाई- बहन का पर्व रक्षाबंधन भी पड़ रहा है. नाग पंचनी के साथ हरियाली तीज भी इस महीने पड़ रही है. जानें सावन में पड़ने वाले सभी त्योहारों की पूरी जानकारी.
सावन 2023 व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट
4 जुलाई 2023, मंगलवार - सावन महीने का आरंभ
6 जुलाई 2023, गुरुवार - संकष्टी चतुर्थी
13 जुलाई 2023, गुरुवार - कामिका एकादशी
15 जुलाई 2023, शनिवार - प्रदोष व्रत
16 जुलाई 2023, रविवार - कर्क सक्रांति
17 जुलाई 2023, सोमवार - श्रावण अमावस्या
18 जुलाई 2023, मंगलवार - अधिकमास शुरू
29 जुलाई 2023, शनिवार - पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई 2023, रविवार - प्रदोष व्रत
1 अगस्त 2023, मंगलवार पूर्णिमा व्रत
4 अगस्त 2023, शुक्रवार संकष्टी चतुर्थी
12 अगस्त 2023, रविवार प्रदोष व्रत
13 अगस्त 2023, सोमवार, मासिक शिवरात्रि
16 अगस्त, बुधवार, अमावस्या
19 अगस्त 2023, शनिवार - हरियाली तीज
21 अगस्त 2023, सोमवार - नाग पंचमी
27 अगस्त 2023, रविवार - श्रावण पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त 2023, सोमवार - प्रदोष व्रत
30 अगस्त 2023, बुधवार - रक्षा बंधन
31 अगस्त 2023, गुरुवार - सावन पूर्णिमा व्रत
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.