Venus and Saturn Yuti 2024: धन, वैभ और सुख संपदा के दाता शुक्र इस साल के आखिर में चार राशियों की किस्मत चमकाने वाले हैं. 28 दिसंबर 2024 को रात 11 बजकर 48 मिनट पर शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे जिससे शुक्र और शनि की युति से 30 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है जो मेष समेत चार राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.
Trending Photos
Venus and Saturn Yuti 2024: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को धन, सुख-संपदा और ऐश्वर्य का प्रतीक माना गया है. दैत्यों के गुरु शुक्र हर 26 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में शुक्र 28 दिसंबर को रात 11:48 बजे कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही शनि विराजमान हैं. लगभग 30 साल बाद यह अद्भुत युति बन रही है, जो चार राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी.
मेष राशि: आय और करियर में वृद्धि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र और शनि का यह संयोग बेहद शुभ रहेगा. यह युति इनकी कुंडली के लाभ स्थान में बन रही है. इस दौरान आय में वृद्धि होगी और नए स्रोत खुल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं, जबकि व्यापारी वर्ग को मुनाफा होगा. शेयर बाजार या निवेश के जरिए लाभ संभव है. इस समय की गई यात्राएं भी शुभ परिणाम देंगी.
मिथुन राशि: भाग्य का मिलेगा साथ
मिथुन राशि वालों के लिए यह युति भाग्य स्थान में बन रही है. इस दौरान भाग्य आपके साथ रहेगा. करियर में तरक्की के योग बनेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और छात्रों को सफलता मिलने की संभावना है. नौकरी में प्रमोशन और यात्राओं के जरिए लाभ के अवसर मिल सकते हैं. साथ ही इच्छाओं की पूर्ति होगी और नए अवसर आपके दरवाजे पर दस्तक देंगे.
कर्क राशि: आकस्मिक धन लाभ और करियर में उन्नति
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र और शनि की युति आठवें भाव में हो रही है. यह भाव आकस्मिक धन लाभ का प्रतीक है. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नई नौकरी मिलेगी. वेतन वृद्धि और पदोन्नति के योग बनेंगे. परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा, और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं.
कुंभ राशि: प्रतिष्ठा और आर्थिक मजबूती
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह संयोग सबसे अधिक लाभकारी होगा, क्योंकि यह लग्न भाव में बन रहा है. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार में विस्तार होगा और नए व्यापारिक संबंध स्थापित होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. शादीशुदा लोगों के लिए यह समय बहुत खुशहाल रहेगा. अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिलने के योग हैं. पार्टनरशिप में काम कर रहे लोगों को विशेष लाभ होगा.
क्या करें इस संयोग में?
इस शुभ समय का पूरा लाभ उठाने के लिए भगवान शिव और लक्ष्मी माता की आराधना करें. साथ ही शनि से संबंधित चीजों का दान करें, जैसे सरसों का तेल या काले तिल.
शुक्र और शनि की यह युति आपके जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जा सकती है. सही निर्णय और मेहनत के साथ इस समय को अपने लिए शुभ बना सकते हैं.
Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.
ये भी पढ़ें: धनु वालों के लिए खर्च और संघर्ष से नए साल की शुरुआत, फरवरी से मिलेगा मेहनत का फल
ये भी देखें: हर 12 साल बाद ही क्यों होता महाकुंभ का आयोजन, जानें कैसे तय होता है समय और स्थान