Budh Gochar 2023: बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर, इन जातकों की आज से होगी बल्ले-बल्ले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1789414

Budh Gochar 2023: बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर, इन जातकों की आज से होगी बल्ले-बल्ले

Budh Ka Singh Rashi Mein Gochar 2023: 25 जुलाई यानी आज बुध ग्रह ने सिंह राशि में गोचर किया. ग्रहों के गोचर या राशि परिवर्तन से जातकों के जीवन पर असर पड़ता है. कई राशियों पर इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आइये जानते हैं किन राशियों को लाभ होगा....

 

Budh Ka Singh Rashi Mein Gochar 2023

Budh Ka Singh Rashi Mein Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ग्रहों के राशि परिवर्तन को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. हर महीने कई ग्रह अपना स्थान बदलते रहते हैं. ग्रहों के गोचर का सभी जातकों के जीवन पर असर पड़ता है. कुछ जातकों पर इनका सकारात्मक जबकि कुछ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आज बुद्धि और तर्क के कारक बुध ग्रह का सिंह राशि में सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर गोचर हुआ. बुध के गोचर से कई राशियों के जातकों को लाभ होगा. 

मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं. बुध का सिंह राशि में गोचर आपके तीसरे भाव में होगा. यह गोचर आपके लिए कई बदलाव लेकर आएगा. इस दौरान आपको कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो आपके लिए लाभदायक साबित होंगे. आप प्रॉपर्टी या वाहन खरीद सकते हैं. इसके अलावा गोचर काल के दौरान निवेश करना लाभकारी होगा. करियर की दृष्टि से यह गोचर अनुकूल साबित होगा. विदेश में नौकरी के योग बन रहे हैं. नौकरी-पेशा वाले जातकों का प्रमोशन हो सकता है. बिजनेस करने वाले जातक इस दौरान उच्च धन लाभ अर्जित कर सकेंगे. वहीं, लव लाइफ की बात करें तो पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. आपको जीवन साथी की ओर से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. 

सिंह राशि
इन जातकों के लिए बुध दूसरे और 11वें भाव के स्वामी हैं.  गोचर का पहले भाव में होना आपके लिए लाभकारी है. गोचर काल के दौरान आप अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकेंगे. खूब धन कमा सकेंगे. इस दौरान आपको विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए फलदायी साबित होंगी.  करियर की दृष्टि से भी यह गोचर आपके लिए शानदार रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको लीडरशिप मिल सकती है. आप अपने सारे टास्क समय से पूरा कर सकेंगे. इसके लिए आपको प्रोत्साहन मिलेगा. बिजनेस करने वाले जातकों को लाभ होंगे. गोचर के दौरान जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. आपके वैवाहिक रिश्ते में मजबूती आएगी. स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा. नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए अच्छा है. 

तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं. बुध का सिंह राशि में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा. इस दौरान आपको अपने बड़ों का समर्थन प्राप्त होगा. आपका भाग्य साथ देगा. लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ सकती है. पार्टनर के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे.  नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. बिजनेस करने वाले जातक इस दौरान उच्च धन लाभ अर्जित करेंगे. 
आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. हेल्थ में सुधार होगा. 

धनु राशि
इन जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं. बुध का सिंह राशि में गोचर आपके नौवें भाव में होगा. यह गोचर आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. कड़ी मेहनत और भाग्य की बदौलत आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे. आपको नौकरी में कई नए अवसर मिलेंगे. नौकरी के सिलसिले में विदेश यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है. बिजनेस करने वाले जातकों का दायरा बढ़ेगा, जिससे आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे. यह गोचर प्रेम जीवन में खुशहाली लेकर आएगा. हालांकि अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, इस समय भूलकर भी न बांधे भाई को राखी, जानें शुभ मुहूर्त

August 2023 Vrat-Festival & Grah Gochar: अगस्त में रक्षाबंधन समेत पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, इन 6 ग्रहों का होगा गोचर

WATCH: जीवनसाथी के साथ रहता है तनाव ? तो सावन के ये उपाय घोल देंगे रिश्तों में मिठास

Trending news