Dhanteras 2023: दीपावली के पांच दिवसीय पर्व के दौरान मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. साथ ही घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.
Trending Photos
Dhanteras 2023: शुक्रवार, 10 नवंबर को धनतेरस का त्योहार है. इस पर्व पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, कुबेर और धन्वंतरि जी की पूजा-अर्चना की जाती है. हिंदू धर्म में गणपति को प्रथम पूज्य माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले गणेश जी की पूजा होती है. यही वजह है कि धनतेरस पर उनकी भी उपासना करते हैं. गजानन को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय और टोटके करते हैं. आप भी गणेश जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो धनतेरस पर गजानन के कुछ मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से गणपति प्रसन्न होकर जीवन के सारे कष्ट हर लेंगे और जीवन में सुख-समृद्धि का वरदान देंगे.
1. गणेश कुबेर मंत्र
।। ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा ।।
कर्ज मुक्ति और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए गणेश कुबेर मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है. साथ ही धन के नए स्त्रोत की प्राप्ति होती है.
2. उच्छिष्ट गणपति का मंत्र
।। ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा ।।
इस मंत्र का जप करने से आलस्य, निराशा, कलह, विघ्न दूर किए जा सकते हैं.
3. लक्ष्मी विनायक मंत्र
।। ॐ गं नमः ।।
इस मंत्र के जाप से रोजगार की प्राप्ति व आर्थिक वृद्धि का लाभ होता है.
4. त्रैलोक्य मोहन गणेश मंत्र
।। ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा ।।
विवाह में आने वाले दोषों को दूर करने वालों को इस मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है कि इससे शीघ्र विवाह व अनुकूल जीवनसाथी मिलता है.
5. ग्रह दोष से रक्षा के लिए गणेश मंत्र
गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।।
6. ॥ ॐ गं गणपतये नमः ॥
यह गणेश जी का चमत्कारिक मंत्र माना गया है. इसे शीघ्र फल देने वाला मंत्र कहा जाता है. इस मंत्र के जाप से समस्त बाधाएं दूर होती हैं.
7. ॥ ॐ वक्रतुंडाय हुम् ॥
तंत्र क्रिया को नष्ट करने के लिए उच्छिष्ट गणपति की साधना की जाती है.
8. हेरम्बं गणपति का मंत्र
॥ ॐ गं क्षिप्रप्रसादनाय नम: ॥
इस मंत्र जाप से कर्म बंधन, रोग निवारण, कुबुद्धि, कुसंगत्ति, दूर्भाग्य, से मुक्ति मिलती है. धन, आध्यात्मिक चेतना के विकास और आत्मबल की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें.
9. ॥ ॐ गूं नम: ॥
इस मंत्र के जाप से रोजगार की प्राप्ति, आर्थिक समृद्धि और सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
10. ॥ ॐ ग्लौं गं गणपतये नमः ॥
गृह कलेश निवारण एवं घर में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Govardhan 2023: गोवर्धन पूजा करते समय जरूर पढ़ें ये मंत्र, श्री कृष्ण की कृपा से होगी पैसों की बारिश