Uttarakhand News: उत्तराखंड के आठ IPS अफसर को केंद्र ने एक साथ प्रतिनियुक्ति पर बुलाए, आदेश से हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2589663

Uttarakhand News: उत्तराखंड के आठ IPS अफसर को केंद्र ने एक साथ प्रतिनियुक्ति पर बुलाए, आदेश से हड़कंप

Uttarakhand News In Hindi: एक साथ आठ IPS अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया जिसे लेकर प्रदेश में हड़कंप ही मच गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े पैमाने पर आधिकारियों का केंद्र से बुलावा आया है.

Uttarakhand  IPS officers

देहरादून: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड के आठ आईपीएस अधिकारियों को एक साथ बुलाया गया है जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा आदेश दिया गया. इनमें से कई अधिकारियों को हालही में अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं. इस तरह अगर सभी पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर गए तो पुलिस विभाग में जल्द ही बड़े फेरबदल को देखा जा सकेगा. 

देहरादून उत्तराखंड कैडर के आठ IPS अधिकारियों की केंद्र में प्रति नियुक्ति के आदेश हैं- 
IPS अरुण मोहन जोशी 
IPS राजीव स्वरूप 
IPS मुख्तार मोहसिन 
IPS नीरू गर्ग 
IPS जन्मेजय खंडूरी 
IPS सेंथिल अबुदई 
IPS बरिंदरजीत सिंह 
IPS पी रेणुका देवी 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आग्रह नहीं मानी
दरअसल, शासन ने आग्रह किया था कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चार अधिकारियों के नाम लिस्ट हटा दिए जाएं लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस आग्रह के इतर आठ अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति आदेश दिया. ध्यान दें कि आईजी राजीव स्वरूप को आईजी गढ़वाल की पोस्ट संभाले एक महीने का वक्त भी नहीं गुजरा है. चार माह पहले ही राज्य के यातायात निदेशक के तौर पर आईजी अरुण मोहन जोशी भी ने जिम्मेदारियां संभाली थीं. 

प्रतिनियुक्ति पर नहीं गए तो क्या होगा
सूत्रों की माने तो इम 8 में से कई अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नहीं जाना चाहते थे, न तो प्रतिनियुक्ति के लिए इन्होंने आवेदन ही किया लेकिन उत्तराखंड शासन के अनुरोध को केंद्र द्वारा ठुकराया गया जिसके बाद अब सभी अधिकारियों को एक साथ केंद्र में प्रतिनियुक्ति देनी होगी. अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति पर नहीं जाने पर उन्हें डिबार भी किया जा सकता है.

और पढ़ें- उत्‍तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एग्‍जाम 

और पढ़ें- श्रीनगर-काशीपुर से लेकर हल्‍द्वानी तक कांग्रेस ने उतारे प्रत्‍याशी, देखें नगर निगम उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट

Trending news