Vande Metro Train: दिल्ली और लखनऊ के बीच वंदे मेट्रो ट्रेनें शुरू होने वाली है. ये ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेगी. ये इंटरसिटी ट्रेनों का विकल्प बनेंगी. इन ट्रेनों में आरामदायक सीटें होंगी.
जल्द ही इन ट्रेनों का परीक्षण होगा. ये ट्रेन फरवरी में मिल सकती है. लगातार नई ट्रेनों के संचालन पर रेलवे ध्यान दे रहा है. खास तौर पर इसकी रफ्तार बढ़ने से सफर आसान होगा.
यात्री सुविधाओं पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. वंदे भारत के बाद वंदे मेट्रो का संचालन शुरू होने वाला है. देश के पहले सेमी हाईस्पीड ट्रैक में इसके संचालन की तैयारी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो वंदे मेट्रो 14 से 15 कोच की होगी. यह ट्रेन सुबह आगरा से चलेगी और एक से दो घंटे के बाद वापसी करेगी. एक दिन में यह ट्रेन दो चक्कर लगाएगी. सीट आरामदायक होंगी.
ऐसा ही लखनऊ के मध्य भी होगा. यह दोनों ट्रेन इंटरसिटी का विकल्प बनेंगी. ट्रेनों के फेरे बढ़ने से यात्रियों को सहूलियत रहेगी. ट्रेन की गति 130 किमी प्रति घंटा होगी. नई दिल्ली से आगरा के मध्य 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल सकती हैं.
2015 में नई दिल्ली से आगरा के मध्य देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान का संचालन शुरू हुआ था. इसी रूट पर इसका पहला परीक्षण भी हुआ था. यह दोनों ट्रेनें इंटरसिटी का स्थान लेंगी.
130 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलेगी. 14 से 15 कोच की ट्रेन होगी. 24 घंटे में दो चक्कर लगा सकती है. इंटरसिटी के मुकाबले इसका किराया दस प्रतिशत ज्यादा होगा.