Hanuman Jayanti 2024 Wishes: हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें श्रद्धा से भरपूर ये खास शुभकामनाएं, बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2215943

Hanuman Jayanti 2024 Wishes: हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें श्रद्धा से भरपूर ये खास शुभकामनाएं, बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा

Hanuman Jayanti 2024: बलशाली, अंजनी पुत्र, बजरंगबली हनुमान जी को प्रभु श्री राम का सबसे बड़ भक्त कहा जाता है. हनुमान जी ने धर्म की रक्षा तथा श्रीराम की सहायता करने के लिए धरती पर जन्म लिया था. आप भी अपनों को शुभकामनाएं इन खूबसूरत संदेशों से भेज सकते हैं.

Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. यह दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए खास होता है. इस दिन लोग प्रभु राम के अनुचर की पूजा-अर्चना करते हैं. इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को है. इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना, बजरंग बाण का पाठ करना, हनुमान चालीसा पढ़ने से खास फल मिलता है. आप भी हनुमान भक्त हैं तो इस खास पर्व पर अपने दोस्तों, करीबियों को मैजेस के जरिए शुभकानाएं  पहुंचा सकते हैं.

1-भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.

2-जिनके तन में हैं श्री राम,जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,जय श्रीराम जय हनुमान.
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.

हनुमान जयंती पर करें ये अचूक उपाय, टल जाएगा आने वाला हर संकट

3-सब सुख लहै तुम्हारी सरना,तुम रक्षक काहू को डरना.
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.

4-हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है
दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.

5-जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का पवन पुत्र, महाबली हनुमान का
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.

6-दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं.
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं,

7-स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं, जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।  

8-कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम, प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान.
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

9-बस नाम लेते रहो राम का, साथ मिलता रहेगा हनुमान का
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.

10-अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.

भाग्य चमकाने के लिए चैत्र पूर्णिमा पर जरूर करें इन 5 चीजों का दान

11-करो कृपा मुझ पर है हनुमान,जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

12-फाड़ सीना,हृदय में राम दिखलाया
यूं ही नहीं बजरंगी,हनुमान कहलाया
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बजरंगबली (Bajrangbali) भगवान शिव (Bhagwan Shiv) के रुद्रावतार हैं और उनका जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था, इसलिए इस तिथि पर उनके जन्मोत्सव  मनाया जाता है.  बलशाली, अंजनी पुत्र, बजरंगबली हनुमान जी को प्रभु श्री राम का सबसे बड़ भक्त कहा जाता है. हनुमान जी ने धर्म की रक्षा तथा श्रीराम की सहायता करने के लिए धरती पर जन्म लिया था. 
हनुमान जी को अमरता का वरदान भी प्राप्‍त है. इसलिए हनुमान जी की जन्‍मतिथि को जयंती की बजाय जन्‍मोत्‍सव कहना उचित होता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Hanuman Jayanti 2024: कब है हनुमान जयंती, बजरंगबली की कृपा के लिए इस शुभ संयोग में करें पूजा
 

 

Trending news