Prayagraj News: प्रयागराज नैनी जेल में बंदी ने लगाई फांसी, हत्‍या के आरोप में बंदी रक्षक पर गिरी गाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2507984

Prayagraj News: प्रयागराज नैनी जेल में बंदी ने लगाई फांसी, हत्‍या के आरोप में बंदी रक्षक पर गिरी गाज

Prayagraj Hindi News: नैनी सेंट्रल जेल परिसर में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  मामले ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

 

Prayagraj News

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के नैनी सेंट्रल जेल परिसर में एक कैदी ने अस्पताल की खिड़की में गमछे से लगाई फांसी लगा ली. कैदी अफरोज अली पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था, जिसका कारण उसका शुगर लेवल कम हो जाना था. इसे देखते हुए उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान, कैदी ने मौका पाकर जेल के अहाते में जाकर आत्महत्या कर ली.

सात जून से जेल में 
कैदी अफरोज अली पर जानलेवा हमले का आरोप था, और उसे 7 जून को जेल में भेजा गया था. पुलिस के अनुसार, अफरोज ने आसिफ अली पर चॉपड़ से हमला किया था, जिसमें आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए चॉपड़ को भी बरामद कर लिया था. घटना के तुरंत बाद जेल प्रशासन ने सिपाही अमित सिंह को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि अफरोज 7 जून से जेल में बंद था.

अफरोज की मां दो दिन पहले ही आई मिलकर 
अफरोज के पिता अफसर अली का कहना है कि वह बेटे की जमानत का प्रयास कर रहे थे, और उसकी मां दो दिन पहले ही उससे मिलकर आई थी. अफरोज पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दे रहा था और अचानक हुई इस घटना से वह स्तब्ध हैं. परिवार को शनिवार सुबह पुलिस से खबर मिली कि अफरोज की तबीयत बिगड़ गई है और उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन जब दोपहर में अस्पताल पहुंचे तो उन्हें अफरोज की मौत की सूचना मिली.

इसे भी पढे़: Prayagraj News: फर्जी टीटीई 500 रुपये में बेच रहा था स्‍लीपर टिकट, जीआरपी के हत्‍थे चढ़ा

 

इसे भी पढे़: Prayagraj News: बीवी का लंबे समय तक सेक्स से इनकार क्या तलाक का आधार? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला

Trending news