ड्राई फ्रूट घोटाला: आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जल्द, पीड़ित SIT से कर सकेंगे शिकायत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand827697

ड्राई फ्रूट घोटाला: आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जल्द, पीड़ित SIT से कर सकेंगे शिकायत

2016 में महज 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का दावा कर लाखों लोगों को चुना लगाने वाला नोएडा का मोहित गोयल ही ड्राई फ्रूट घोटाला का मुख्य आरोपी है. पहले मोबाइल फोन के नाम पर आम आदमी को चूना लगाने वाले मोहित ने इस बार सूखे मेवे यानी ड्राई फ्रूट के बिजनेस के नाम पर हजारों कारोबारियों को चूना लगा दिया.

ड्राई फ्रूट घोटाला: आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जल्द, पीड़ित SIT से कर सकेंगे शिकायत

गौतमबुद्ध नगर: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ड्राई फ्रूट घोटाले मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है. दरअसल, देशभर के लोगों से ड्राई फ्रूट खरीदने के नाम पर 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस फरार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस को आशंका है कि फरार आरोपी विदेश भाग सकते हैं, ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है. वहीं मामले में जांच के लिए एसआईटी के गठन की प्रक्रिया भी 1 से 2 दिनों में पूरी हो जाएगी. देशभर के पीड़ित एसआईटी के ईमेल और मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

क्या है ड्राई फ्रूट घोटाला?
2016 में महज 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का दावा कर लाखों लोगों को चुना लगाने वाला नोएडा का मोहित गोयल ही ड्राई फ्रूट घोटाला का मुख्य आरोपी है. पहले मोबाइल फोन के नाम पर आम आदमी को चूना लगाने वाले मोहित ने इस बार सूखे मेवे यानी ड्राई फ्रूट के बिजनेस के नाम पर हजारों कारोबारियों को चूना लगा दिया. मोहित ने दुबई ड्राई फ्रूट्स नाम से एक कंपनी बनाई और लोगों को जमकर लूटा. उसने नोएडा के सेक्टर-62 में दफ्तर खोला और ड्राई फ्रूट्स एक्सपोर्ट करने के नाम पर व्यापारियों को ठगने लगा. गोयल के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों से 40 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं.

नोएडा में ड्राई फ्रूट्स की फर्जी कंपनी खोलकर 100 करोड़ की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

ऐसे हुआ ड्राई फ्रूट घोटाले का खुलासा
नोएडा के थाना सेक्‍टर-58 में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद मोहित गोयल के घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है. रोहित मोहन नाम के शख्‍स ने पिछले साल 24 दिसंबर को कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया कि उससे कंपनी ने 40 फीसदी रकम देकर लाखों के मेवे खरीदे वहीं बाकी 60 फीसदी रकम चेक के माध्‍यम से दी गई, जो बाउंस हो गए. जब वह कंपनी के पते पर पहुंचा तो वहां कोई कंपनी नहीं थी. 

शिकायत करने वालों को हनीट्रैप में फंसा देता था मोहित
पुलिस के मुताबिक, मोहित और उसके गैंग ने पूरे भारत में 1,000 से ज्यादा लोगों को ठगा है और अरबों रुपये का गबन किया है. मोहित गोयल ने एक लीगल टीम भी बनाई हुई थी. ठगी के शिकार लोग अगर इसके खिलाफ आवाज उठाते थे तो यह गैंग उन्हें हनीट्रेप में फंसा कर जेल भिजवा देता था. मोहित गोयल एंड कंपनी राजस्थान के 5 कारोबारियों को झूठे मामलों में जेल भिजवा भी चुकी है.

SSC की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, MTS भर्ती के लिए इस तारीख को जारी होगा नोटिफिकेशन

मोहित गोयल समेत 6 लोग गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने इस फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए मोहित गोयल और ओमप्रकाश जांगिड़ को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके पास से 2 लग्जरी कार, 3 मोबाइल, 60 किलोग्राम ड्राई फ्रूट के सैंपल और तमाम सामान बरामद किए थे. गोयल को पुलिस ने नोएडा सेक्टर-51 से गिरफ्तार किया था. इसके साथ 4 अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए. ये लोग मोहित गोयल की कंपनी दुबई ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस हब में काम करते थे. इनमें से तीन लोग विदेशी हैं, जो ग्राहकों पर रौब झाड़ने का काम करते थे.

Video: लड़कियों की कैट फाइट, कॉलेज के सामने ही नोचे एक दूसरे के बाल, चलाए लात घूसे

मोहित गोयल कई बार हो चुका है गिरफ्तार
फ्रीडम 251 मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मोहित गोयल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद गोयल जमीन के मामले को लेकर भी जेल जा चुका है. राजस्थान में गैंगरेप के मामले में रंगदारी मांगने के लिए भी वह जेल की हवा खा चुका है. फ्रीडम 251 के अलावा 2999 में 4G स्मार्टफोन के नाम पर भी ठगी करने की वजह से मोहित जेल जा चुका है.

WATCH LIVE TV

Trending news